/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा भजनों का कार्यक्रम का किया गया आयोजन kk
श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा भजनों का कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भक्ति भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु


श्री हनुमान संकिर्तन मंडल के द्वारा माँ वैष्णो देवी नगर असनाबाद में आलोक कुमार सिन्हा के आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।भजन संध्या में सर्व प्रथम हनुमान चालीसा और गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इसी कड़ी में बबलू सिंह के द्वारा गणेश वंदना की गई। पूजा अर्चना विजय पांडेय ने कराई।जबकि यजमान के रूप में अनुमान कृष्ण शामिल थे।तत्पश्चात भजन गायक राकेश राजपूत ने इतना दिया सरकार ने मुझको.........सुशील सिन्हा ने सृष्टि के मालिक जग के रचैया ........ बबलू पांडेय ने है दुख भजन मारुति नंदन................साकेत सिंह ने जगत में कोई ना परमानेंट...........नितिन मिश्रा ने लाल रंग सेनुरा बा लाले रंग चुनरिया ............ आलोक सिन्हा ने प्रीत की चदरिया ओढ़ के सांवरिया..............सत्येंद्र नारायण सिन्हा ने मुझे ज्ञान देने वाले कलम दवात वाले...............जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भजन गायक राकेश कपसीमे,रामकृपाल कंठ,विशाल सिंह,राजेश वर्मा,गुड्डू मिश्रा,मनोज माथुर आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति बाबा के चरणों मे दी। कार्यक्रम का संचालन गौतम पांडेय ने किया।मौके पर विजय सिंह,अरविंद चौधरी,राहुल सिंह,राजेन्द्र वर्मा,विक्की केशरी आशीष अग्रवाल,विनोद यादव,सुमित सिन्हा, नीतीश मिश्रा,कृष मिश्रा, संजय सिन्हा,निरंजन कुमार,प्रसन्न राज रंजन,सुजय सिंह,विमल मोदी,आशुतोष भदानी,नीना सिन्हा, लता सिन्हा,ममता कुमारी,कुमारी मीता,ज्योति कुमारी,कुमारी प्रांजलि,प्रिया रंजन,खुशी रंजन आदि मौजूद थे।
विश्वविरासत स्थल बोधगया का बच्चों ने किया भ्रमण, हुआ ज्ञानवर्धन शैक्षणिक भ्रमण कर यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने किया अनेक बौद्ध मंदिरों का दर
शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित यूपीएस तिलैया बस्ती के बच्चों ने शनिवार को बिहार के विश्व विरासत स्थल बोधगया का भ्रमण किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के नेतृत्व में बोधगया पहुंचे बच्चों ने बौद्धधर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध के प्रमुख मंदिर सहित बोधि वृक्ष एवं अन्य आकर्षक मंदिरों का दर्शन किया। भगवान बुद्ध के जीवन और विशेष रूप से ज्ञान प्राप्ति से संबंधित सभी पवित्र स्थलों का दर्शन कर भगवान बुद्ध सहित बौद्ध धर्म के इतिहास और विरासत को बच्चों ने नजदीक से जाना। बच्चे बोधगया घूम कर काफी खुश हुए। शिक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में बच्चे अनेक देशों से आए सैलानियों से मिलकर बातें भी की एवं उनके संस्कृति को जाना। शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के ज्ञानवर्धन में दूरगामी परिणाम लाता है। उन्होंने कहा कि शैक्षिक दौरे में भाग लेने से छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक स्थलों और प्राकृतिक परिदृश्यों से प्रत्यक्ष रूप से परिचित होने का मौका मिलता है। इससे दुनिया के बारे में उनकी समझ बढ़ती है ऐसे में उन्हें अपने आस-पास की दुनिया के बारे में अधिक गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता मिलती है। बच्चों ने बोधगया में भगवान बुद्ध से संबंधित कई सामग्रियां खरीद शैक्षणिक भ्रमण को यादगार बनाया। शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से प्रबंधन समिति की अध्यक्ष प्रेमा देवी महेंद्र प्रसाद, विद्यालय सचिव वीणा कुमारी राजकुमारी देवी सदस्य अनीता देवी, सरिता देवी, आरती देवी आरती देवी ललिता देवी सविता देवी किरण देवी बाल संसद के अध्यक्ष देविका कुमारी, राजनंदिनी, मानसि कुमारी, आरव कुमार अभिनंदन कुमार शिवनंदन कुमार आर्यस कुमार पीयूष कुमार आर्यन कुमार हिमांशु कुमार संदीप कुमार बंटी कुमार प्रदीप कुमार देवराज कुमार सुजीत कुमार अभिनंदन कुमार, अमर कुमार सहित अनेकों बच्चे शामिल हुए।
चंद्रवंशी विकास मंच की बैठक संपन्न,जिला में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा
चंद्रवंशी विकास मंच कोडरमा पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक रविवार को ओम साईं फैमिली कैंटीन एंड रेस्टोरेंट कोडरमा में मुख्य संरक्षक सदस्य रामेश्वर राम रवानी,जय प्रकाश राम,बिरेंद्र राम,उमेश राम, प्रवीण चंद्रा,सीता राम भगत जी,ओम प्रकाश राम,महेंद्र राम की उपस्तिथि में मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन की अध्यक्षता व सचिव महेश भारती के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सचिव महेश भारती ने मासिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए सर्व प्रथम बैठक में पुराने साल 2024 की बिदाई एवं 2025 का आगमन पर सभी को बधाई देते हुए नए साल में ऊर्जा भरी ताकत के साथ समाज की राजनीतिक ,सामाजिक ,आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तिथि को मजबूत करने का संकल्प लेने के साथ ही समाज के अंदर राजनीतिक वा शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने पर जोर दिया गया। वही मंच अध्यक्ष चंद्रवंशी दीपक नवीन नें समाज की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए आने वाले नगर पंचायत चुनाव में भी अपनी ताकत के साथ एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही श्री नवीन ने जोर देकर कहा की समाज के अंदर शैक्षणिक स्तर को मजबूत किए बिना राजनीतिक एवं सामाजिक उत्थान नही हो सकता। वही दूसरी ओर मंच ने यह कहा कि समाज को समाज की जरूरत है। और समाज को एकजुट करते हुए हर प्रकार की सामाजिक जागरूकता बनाए रखना होगा। इस कार्य में जो भी व्यक्ति सामाजिक दायित्व को निर्वाहन करेगा समाज उसके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। बैठक में कोडरमा जिला में चंद्रवंशी योग साधना अनुसंधान केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर देने के साथ बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रवि राम,उपाध्यक्ष संतोष चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, सुरेंद्र भारती,अरुण राम, उपेंद्र वर्मा, विजय राम, दिवाकर राम, अनिल राम, मनोज राम,रंजीत राम, राजकुमार राम, रवि रवानी, मुकेश राम, विजय कुमार, मनोज कुमार, द्वारिका राम, प्रेम कुमार आदि लोग ने भाग लिए।
बैंकों की तरह डाक विभाग भी दे रहा घर बनाने और वाहन खरीदने के लिए ऋण , दो सप्ताह के अंदर मिलेगी राशि
वाहन खरीदने और घर बनाने के लिए ऋण लेने के लिए अब आपको बैंकों पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। डाक विभाग ने भी ऋण योजना शुरूआत की है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) आपको ऋण देगा। इसके लिए एचडीएफसी बैंक, एक्सीस बैंक टायअप हुआ है। कोडरमा के डाक निरीक्षक अशोक मंडल एवं इंडिया पोस्ट पेंमेंट बैंक (आईपीपीबी) कोडरमा के शाखा प्रबंधक दिविजय राजा ने बताया कि ऋण लेने के लिए आधारकार्ड, पैनकार्ड, इनकम टैक्स, आय संबंधित कागजात उपलब्ध करवाना होगा। जांच में सही जानकारी सही पाने में दो सप्ताह के अंदर ऋण स्वीकृत हो जाएगा। उन्होंने बताया कि घर, अपार्टमेंट बनाने, कार और दोपहिया खरीदने पर ऋण दिया जाएगा। सैलरी के आधार पर ऋण आसानी से मिल जाएगा। 5 से 15 सालों में चुकाना होगा ऋण उन्होंने जानकारी दी कि अपार्टमेंट और घर पर ऋण देने पर संबंधित ग्राहक को 15 से 20 साल तक और कार व दोपहिया पर लोन लेने वाले को 5 से 7 साल में किस्त में ऋण की अदायगी करनी होगी। अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए 70-80 प्रतिशत और कार व दोपहिया खरीदने के लिए 40 से 60 प्रतिशत तक ऋण दिया जा सकता है। सीधे एजेंसी को मिलेगा चेक वाहन खरीदने के ऋण लेने वाले को राशि नहीं दी जाएगी, बल्कि संबंधित एजेंसी को चेक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए ऋण की राशि का किस्त के अनुसार भुगतान किया जाएगा। निर्माण स्थल की जांच के मुताबिक, संबंधित ग्राहक के खाते में राशि जमा की जाएगी। कितने रुपये तक का ऋण मिलेगा? ध्यान रहे कि वाहन पर 25 हजार से 5 लाख रुपये तक ऋण स्वीकृत किया जा सकता है, जबकि अपार्टमेंट और घर बनाने के लिए निर्माण की लागत के अनुसार ऋण दिया जाएगा। ऋण की राशि 50 लाख से एक करोड़ या इससे अधिक भी हो सकती है।
शराब से दूरी बनाएं, जीवन को संवारें: डॉ. चंद्रिका प्रसाद की समाज से अपील किताब से बड़ा कोई दोस्त नहीं होता
शराब की लत से हो रहे सामाजिक और पारिवारिक नुकसान को लेकर सतगांवा निवासी डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने अपनी कविता "पियकड़" के माध्यम से समाज को जागरूक करने का अनूठा प्रयास किया है। उनकी कविता, जो शराब के दुष्प्रभावों पर केंद्रित है, न केवल विचारशील है बल्कि गहरे प्रभाव डालने वाली भी है। डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि नए साल में हमें किताबों को अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाना चाहिए क्योंकि किताब से बड़ा कोई साथी नहीं होता। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे ज्ञान और शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने सराहना करते हुए बताया कि हरिद्वार से आई चार बालिकाओं ने कोडरमा जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर बच्चों को नशा छोड़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की। इस प्रयास को जीवन में आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण कर सके। शराब के दुष्प्रभावों पर कविता के माध्यम से चेतावनी अपनी कविता "पियकड़" में उन्होंने शराब को एक ऐसा नाग बताया है, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। कविता में लिखा गया: " मत पी तू शराब रे बबूआ , एक दिन बहुत पछताओगे। बुढापा देख नहीं पाओगे, जवानी में ही मर जाओगे।।" डॉ. चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि शराब न केवल स्वास्थ्य को बल्कि पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को भी नष्ट कर देती है। उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि किस तरह शराब पीने वाला व्यक्ति खुद को और अपने परिवार को अंधकार में धकेल देता है।डॉ. प्रसाद की दिनचर्या में रामायण और गीता का पाठ शामिल है। उन्होंने बताया कि इन धार्मिक ग्रंथों के अध्ययन और मंथन के बाद वे कविता की रचना करते हैं। उनका मानना है कि आध्यात्मिकता और शिक्षा ही समाज को सही दिशा दिखा सकती है।उन्होंने वर्तमान समय में सावधान रहने की अपील की और कहा कि "एड" (महामारी) का दौर चल रहा है। हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए।
राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी कोडरमा की दिव्यांग तीरंदाज श्रेया कुमारी
जीवन में परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यों न हो, लेकिन मन में कुछ करने का जज्बा हो, इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास प्रबल हो, तो न दिव्यांगता बाधा बनती है और न ही गरीबी आड़े आती है। इसे सिद्ध कर दिखाया है कोडरमा की कोडरमा जिला तीरंदाजी संघ अंतर्गत संचालित फोकस एंड फेथ तीरंदाजी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक विशाल सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग बालिका तीरंदाज श्रेया कुमारी। आज वह जीती जागती दृढ़ इच्छाशक्ति का बड़ा चेहरा है। बचपन में ही एक पैर पोलियो का शिकार होने के बावजूद श्रेया ने अपने हौसलों और इरादों के बल पर ऊंची उड़ान भरने की तैयारी कर रखी थी। श्रेया को 8 से 12 जनवरी तक राजस्थान के जयपुर शहर में होनेवाली राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में झारखण्ड तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। कोडरमा की करमा निवासी श्रेया कुमारी के पिता रूपेश कुमार का एक छोटा सा इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान है एवं मां गृहिणी कंचन बाला हैं। श्रेया 1.5 वर्ष पहले हीं तीरंदाजी की शुरुआत की और आज वह तीरंदाजी के राष्ट्रीय पटल पर दस्तक दे रही है।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखसिदिक अंसारी जी का रांची रिम्स में ईलाज के दौ
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य एवं प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखसिदिक अंसारी जी का रांची रिम्स में ईलाज के दौरान निधन हुआ। कोडरमा जिला सहायक अध्यापक संघ कि ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहना है कि आज दिनांक 29/12/24 को वर्तमान महागठबंधन कि सरकार कि नाइंसाफी हमारे साथियों मौत के गाल में समाते जा रहे हैं। सरकार कि उदासीन रवैया अपनाया जिससे झारखंड के 62हजार पारा शिक्षक के साथ सरकार धोखा धडी कर रही हैं।2021मे सरकार द्वारा सहायक अध्यापक के लिए नियमावली बनाई गई हैं लेकिन उस नियमावली को सरकार धज्जियां उड़ाई जा रही है एक भी सहायक अध्यापक को अभी तक नहीं तो अनुकम्पा का लाभ मिला नहीं ही उनके परिवार को आर्थिक सहायता दी गई। जबकि पूर्व कि सरकार में 26मृत पारा शिक्षक को एक एक लाख रुपए सभी को सहयोग राशि दिया गया था। कल्याण कोष में 10करोड रुपए पूर्व कि सरकार द्वारा जमा करवाई गई थी इसलिए मृत्यु दुर्घटना एवं सेवा निवृत्त का लाभ पारा शिक्षक को मिले। लेकिन वर्तमान सरकार उस 10करोड रुपए जमा राशि से एक भी मृत्यु हुए या सेवा निवृत्त सहायक अध्यापक को एक रुपए भी नहीं दिया माटी कि सरकार सिर्फ ढकोसला साबित हो रहा है। इस सरकार में कल्याण कोष कि लगभग दस बैठक पदाधिकारी एवं सहायक अध्यापक संघ के साथ हुई कोई रिजल्ट नही आया वाह झारखंड के सरकार और पदाधिकारी कैसा बैठक जब कोई निर्णय नहीं लिया जाए। सिर्फ खानापूर्ति कर सरकार के पीठ थपथपाई जा रही है। कोडरमा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने वर्तमान सरकार से मांग करते हुए कहना है कि जितना भी 2020से मृत्यु, सेवा निवृत्त सहायक अध्यापक है उसके परिवार को आर्थिक सहायता पांच पांच लाख रुपए देकर सभी परिवार को एक एक अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देते हुए अपनी बात को सरकार पूरा करें। सभी सहायक अध्यापक का वेतनमान का सपना ही रह जाएगा।आए दिन शिक्षा मंत्री भी सिर्फ और सिर्फ मिडिया में ही ध्यान दें रहें हैं वेतनमान देने कि कागज़ पर कुछ भी नहीं है। शौक व्यक्त करने वाले वीरेंद्र कुमार राय जिला अध्यक्ष कोडरमा, दामोदर यादव महासचिव, सलीम अंसारी,रामू यादव, तनवीर आलम, शाकिब महमूद,पोखराज साव, अजय यादव, वीरेंद्र साव, सीता राम कुमार, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, कैलाश राम, संजीव भारती, अमित कुमार, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रदीप गिरी, मनोज राणा,खुभलाल यादव,विकेन्द्र सिन्हा, शबनम आरसी, छाया देवी सुनीता देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी, शोभा देवी, फरजाना प्रवीण, बलदेव रजक, सुरेन्र्द ठाकुर, रामस्वरूप यादव, सकलदेव राम, मंटू कुमार, सरिता पाण्डेय, द्वारिका यादव, बिहारी यादव, रविकांत तिवारी, कपिल देव सिंह,राजू यादव, सुमित कुमार। वीरेंद्र कुमार राय जिला अध्यक्ष कोडरमा सहायक अध्यापक संघ
उपलब्धियों भरा रहा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का वर्ष 2024
कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के निरंतर अच्छे प्रयास के परिणामस्वरूप कोडरमा में 2024 का वर्ष क्रिकेट की उपलब्धियां से भरा रहा। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पहल पर पहली बार गर्ल्स टीम झारखंड के अंडर 15 और अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में भाग ली। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट खिलाड़ी सृष्टि कुमारी ने अपनी प्रतिभा साबित की। परिणाम स्वरूप उसे राज्य टीम में खेलने का अवसर मिला। झारखंड अंडर 23 टीम में अंतिम 24 में कोडरमा के दो खिलाड़ी विकास कुमार यादव और रोहित भारती ने जगह बनाने में कामयाबी पाई। कोडरमा अंडर 14 की टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में पूरे राज्य में उपविजेता बनकर टॉप 2 में जगह बनाई । अंडर 14 के क्रिकेट खिलाड़ी सूरज मंडल ने पूरे झारखंड में सर्वाधिक रन बनाकर लीदर बोर्ड में नंबर वन में जगह बनाया। झारखंड अंडर-19 कैंप में कोडरमा के पीयूष कुमार सिंह और अभय कुमार सिंह ने अंतिम 40 में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा साबित की। जेएससीए द्वारा आयोजित अंपायर जांच परीक्षा में धीरज पांडे ने अच्छा स्थान पाया। जेएससीए के मापदंड के अनुसार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म प्रत्येक वर्ष दिया जाता रहा है । गलत कागजात प्रस्तुत कर जिला में खेलने वाले या खेलने का प्रयास करने वाले खिलाड़ियों को रोक कर वैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जिसके किसी भी सर्टिफिकेट में कोई गलती नहीं हो । ऐसे नये और उदीयमान खिलाड़ी झारखंड में कोडरमा का नाम रोशन कर रहे हैं। जेएससीए द्वारा भी कोडरमा को अलग अलग टूर्नामेंट आयोजित करने का अवसर दिया जाता रहा है, जिसका सफलतापूर्वक निर्वहन कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाता रहा है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह को जेएससीए द्वारा अंडर 23 टीम का मैनेजर बनाना भी कोडरमा के लिए गर्व की बात है। आगामी सत्र में भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराये जाते रहेंगे। और खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर के कोच के द्वारा कोचिंग दिलाने की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। यह संभव हो पाया है जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, और सदस्यों के अथक मेहनत और प्रयास से।
बाईक के चोरी होने की घटना सामने आयी
बाईक चोरों के गिरोह द्वारा लगातार बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। एक बार फिर से थाना क्षेत्र के मध्य पंचायत से एक बाईक के चोरी होने की घटना सामने आयी है। मामले को लेकर मरकच्चो उत्तरी पंचायत के करबला नगर निवासी मुमताज़ अंसारी ने मरकच्चो थाना मे आवेदन दिया है। दिए आवेदन मे बताया हैँ की शुक्रवार की शाम लगभग छः बजे वो अपनी स्प्लेंडर बाईक JH120506 से मरकच्चो काली मंडप के समीप लगे मीना बाजार देखने गए थे । उन्होंने अपनी बाईक को सड़क के बगल स्थित फर्नीचर दूकान के पीछे खड़ा कर दिया था।मेला देख कर जब वो वापस लौटे तो तो अपनी बाईक को उक्त जगह से गायब पाया।इधर उधर काफी देर तक ढूंढ़ने के बाद भी उन्हें बाईक नहीं मिली।उन्होंने पुलिस से बाईक खोजने मे मदद की गुहार लगाईं है।
विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत
नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के दलदल गांव विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचाम दलदल निवासी बारह वर्षीय विष्णु हेंब्रम (पिता बाबूलाल हेंब्रम) के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार युवक के परिजन अपने खेत मे लगे फसल को जंगली जानवर से बचाने के लिए विद्युत् प्रवाहित तार का घेरा लगा रखा था। इसी दौरान शनिवार की दोपहर अपने मावेशियों को चराने के क्रम मे बिशुन हेमबर्म विद्युत् प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों द्वारा देखें जाने के बाद परिजन उसे आनन फानन मे सदर अस्पताल कोडरमा लें गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।