*एक से आठ फरवरी के बीच होगी प्रायोगिक परीक्षा, तिथि तय होते ही तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग, दिया निर्देश*
भदोही- माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जिले में परीक्षा द्वितीय चरण में एक से आठ फरवरी के बीच कराई जाएगी। परीक्षा को पारदर्शी रखने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में कराई जाएगी। परीक्षा आयोजन के रिकॉर्डिंग को प्रधानाचार्य की ओर से डीबीआर में सुरक्षित रखी जाएगी। तिथि घोषित होने के साथ महकमा तैयारी में जुट चुका है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होने और केंद्रों का निर्धारण हो जाने के बाद से ही छात्र-छात्राओं से लेकर शिक्षक व अभिभावक तक प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर चिंतित थे। कब होगी परीक्षा को लेकर इंतजार किया जा रहा था। परिषद की ओर से दूसरे चरण में जिले में परीक्षा के लिए तिथि घोषित कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि शुचिता बनाए रखने के उद्देश्य से परिषद की ओर से प्रायोगिक परीक्षा भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया है कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को प्रधानाचार्य की ओर से डीबीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। जिसे जरूरत के वक्त परिषद को उपलब्ध कराना होगा।
बताया कि हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) के आधार पर कराई जाएगी। हाईस्कूल के प्रायोगिक परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) नैतिक, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा व इंटरमीडिएट की नैतिक शिक्षा, योग, खेल एवं शारीरिक शिक्षा परीक्षा के प्राप्तांक को प्रधानाचार्य की ओर से परिषद के वेबसाइट यूपीएमएसपी डाट एजुकेशन डाट इन पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। बताया कि प्राप्तांक को अपलोड करने के लिए 10 जनवरी से वेबसाइट क्रियाशील होगी।
Dec 29 2024, 17:49