*पंचम राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री में भदोही के दो शिक्षकों ने मारी बाजी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में पंचम राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता शिक्षा सत्र 2024-25 में भदोही के दो शिक्षकों का अंतिम रूप से चयनित होने से जिले का मान बेसिक शिक्षा में बढ़ा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भदोही में अंतिम रूप से चयनित पांच शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उ0प्र0 लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अंतिम रूप से चयनित करके लखनऊ भेजा गया था।
21 से 25 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के विभिन्न शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें अंतिम रूप से सिर्फ 12 जनपद को उच्च प्राथमिक स्तर गणित विषय में स्थान प्राप्त हो सका तथा साथ ही सिर्फ 10 जिलों को प्राथमिक स्तर भाषा के लिए अंतिम रूप से चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर (गणित) के लिए जितेंद्र कुमार सिंह (स0अ0) उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दापुर विकास क्षेत्र ज्ञानपुर एवं प्राथमिक स्तर (भाषा) के लिए बिंदु श्रीवास्तव (स0अ0) कंपोजिट विद्यालय मटकीपुर विकास क्षेत्र औराई का अंतिम रूप से निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया है।
जिससे राज्य स्तर पर बेसिक शिक्षा में जिले का मान बढ़ा है। डायट भदोही के कला प्रवक्ता एवं उपरोक्त कार्यक्रम के प्रभारी शशांक शेखर यादव व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भदोही के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह, क्रांतिमान शुक्ला, गौरव सिंह, प्रतीक मालवीय, रेखा रानी ,आलोक श्रीवास्तव टी०बी०पाल, प्रभात रंजन ने इस उपलब्धि पर मिलकर बधाई दिया और प्रसन्नता व्यक्त किया।
Dec 28 2024, 16:43