महाकुंभ: हाईवे किनारे के 24 अस्पताल अलर्ट मोड पर, होगा निःशुल्क इलाज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले से होकर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी - प्रयागराज हाईवे की 42 किमी सीमा में आने वाले 24 अस्पतालों में अलर्ट मोड पर डाला गया है। जिसमें 13 सरकारी अस्पतालों के साथ 11 निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है।
इन अस्पतालों में मरीजों को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। अगर मरीज गंभीर है तो उसे आवश्यक उपचार के बाद रेफर किया जाएगा। प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ - 2025 की तैयारी शुरू हैं। प्रयागराज की सीमा से सटा होने के कारण भदोही में भी विशेष तैयारियां की गई है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी - प्रयागराज हाईवे से होकर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचेंगे।
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए हाईवे के चिन्हित स्थानों पर कैंप लगाने के साथ - साथ अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है। अब हाईवे के अस्पतालों को भी अलर्ट मोड पर डाल दिया गया है। जिले की सीमा में कुल 24 अस्पतालों को चिह्नित किया गया है। जिसमें 13 सरकारी और 11 प्राइवेट अस्पताल को चिन्हित किया गया है। खास बात है कि प्राइवेट अस्पतालों में भी श्रद्धालुओं को निःशुल्क उपचार मिल सकेगा। जिन अस्पतालों को चिह्नित किया गया है
महाकुंभ के मद्देनजर वाराणसी - प्रयागराज हाईवे पर बाबू सराय से लेकर ऊंज तक कुल 11 निजी अस्पताल और सभी सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं सृदण कर दिया गया है। हाईवे पर एंबुलेंस भी होगी।
डॉ एसके चक मुख्य चिकित्साधिकारी भदोही
Dec 27 2024, 18:17