पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर कांग्रेसियों में शोक, दी श्रद्धांजलि
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के गिरधरपुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए इसे देश के लिए एक अपूरर्णय क्षति बताया तथा उनके चित्र पर मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने कहा कि डॉ साहब सरल, सौम्य एवं ईमानदार शख्शियत के धनी थे। देश के आर्थिक विकास, अर्थव्यवस्था की सुदृढ़ता एवं दुनिया में भारत को आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। कहा कि डॉ सिंह ने वित्त मंत्री के रूप में भारत को नई दिशा देने वाला आर्थिक उदारीकरण जैसा बड़ा कदम उठाया। वरिष्ठ नेता सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में डॉ मन मोहन सिंह के कार्यकाल को अधिकार आधारित राजनीति की शुरुआत के लिए सदैव याद रखा जाएगा।
कहा कि एक सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकरअर्थशास्त्री, रिजर्व बैंक के गवर्नर, वित्त मंत्री, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं प्रधानमंत्री तक का उनका सफर हम सभी के लिए प्रेरणा देता रहेगा है।देश के आर्थिक सुधारों के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा। शोक सभा में मुख्य रूप से राजेश्वर दूबे, सुरेश चंद्र उपाध्याय, संतोष सिंह बघेल,हरिश्चंद्र दूबे,विमलेश पाल,मृत्युंजय सिंह टोनी, बाला जी मिश्र,धीरज मिश्र,विमल दूबे आदि ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dec 27 2024, 17:28