कंट्रोल रूम से होगी 94 केंद्रों की निगरानी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पीसीएस प्री परीक्षा खत्म होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग अब यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में लग गया है। केंद्र की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। जहां 12 कंप्यूटर के माध्यम से एक-एक केंद्र पर नजर रखी जाएगी। सभी केंद्राध्यक्षों को समय से सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर आदि दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 94 केंद्र फाइनल हो चुके हैं। इसमें 55 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा भले ही 24 फरवरी से शुरू होगी, लेकिन प्री-बोर्ड, प्रायोगिक परीक्षाओं के मद्देनजर अभी से केंद्रों को तैयार किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए पूर्व की तरह कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
इसके लिए ई-डीएम कार्यालय के समीप ही कंट्रोल रूम बनेगा। जिसमें 12 कंप्यूटर स्थापित होंगे। जिनसे सभी 94 केंद्र जुड़े रहेंगे। दोनों पालियों की होने वाली परीक्षा की पल-पल की रिपोर्ट उसमें रहेगी। प्रत्येक कंप्यूटर से 10 से 11 परीक्षा केंद्र सीधे जुड़े रहेंगे। कंट्रोल रूम से ही परीक्षा के दौरान मॉनिटरिंग की जाएगी।
यदि कहीं कोई आपत्तिजनक स्थिति पाई गई तो कंट्रोल रूम से तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। इसके बाद संबंधित केंद्र पर विभागीय और प्रशासनिक टीम दस्तक देगी। इस व्यवस्था के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस होना अनिवार्य किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा। डीएम विशाल सिंह के मार्गदर्शन में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
परीक्षा केंद्रों पर ये सुविधाएं अनिवार्य
-प्रशासनिक कक्ष से लेकर परीक्षा कक्ष तक में सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे।
- 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहेगी।
- सीसीटीवी कैमरे की निगरानी स्ट्रांग रूम से होगी।
- प्रशासनिक कक्ष में डबल लॉक की तीन अलमारियां रखी जाएंगी।
- विद्यालय परिसर के चारों तरफ चहारदीवारी और गेट बनाए जाएंगे।
- प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वाईफाई की सुविधा रहेगी।
Dec 25 2024, 16:57