अमित शाह के बयान पर भड़के कांग्रेसी, पैदल मार्च कर इस्तीफे की मांग
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। देश की संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान से कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। मंगलवार को जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में कार्यकतार्ओं ने अंबेडकर पार्क से पैदल मार्च निकालकर ज्ञानपुर नगर का भ्रमण किया। गांधी पार्क पहुंचकर कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने अमित शाह इस्तीफा दो देश की जनता से माफी मांगे की मांग करते रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि जिस तरह से संसद में अमित शाह ने भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि देश के दलित, पिछड़ों, किसान, नौजवानों में अमित शाह के प्रति आक्रोश प्राप्त है। कहा कि देश की जनता से अमित शाह माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार जन चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच भाजपा के कृत्यों को पहुंचा रहे हैं। मंगलवार को उसी क्रम में ज्ञानपुर नगर में पैदल मार्च कर भाजपा के असली चेहरे को जन-जन तक बताने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता देश की जनता के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर वसीम अंसारी राजेश्वर दूबे, दीनानाथ दूबे, हसनैन अंसारी,सुरेश गौतम, माबूद खान, सुरेश चंद्र मिश्रा,सुरेश उपाध्याय,हरिशचंद्र दूबे,राजेश दूबे,प्रेमबिहारी उपाध्याय,नाजिम अली,अवधेश पाठक, सुबुकतगीन अंसारी, शमशीर अहमद, राजेन्द्र प्रसाद मौर्य, महेश मिश्रा,संतोष पाल,राम सजीवन गौतम,जज लाल राय, इजहार अंसारी,आजाद हुसैन, सरफराज अहमद,शक्ति मिश्रा,नितिन मिश्रा,शकील अहमद, राजन सरोज धीरज मिश्रा,मनोज गौतम,परवेज हाशमी,जान मोहम्मद,अहसान सिद्दीकी,सुनील बिंद,सुरेश विश्वकर्मा,राम जीवन भारती , मुन्ना तिवारी, उपेंद्र कुमार राकेश मौर्य , शिवपूजन मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Dec 25 2024, 16:56