भदोही में 2.55 करोड़ से बनेेंगे नर्सिंग हास्टल, डेड बॉडी हाउस
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुख्यालय के पास स्थित सौ शय्या अस्पताल में अब सुविधाएं बढ़नी शुरू हो चुकी हैं। जल्द ही अस्पताल को पूरी क्षमता से संचालित होने लगेगा। अस्पताल में करीब 2.55 करोड़ से कई कार्य कराए जायेंगे। जिसमें नर्सिंग हास्टल, आवास, डेडबॉडी हाउस, गैराज, परिजन रिलेशन सेट, प्रेस रुम, चिकित्साधिकारी आवास बनाए । शासन से स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर से तैयारियां तेज कर दी गयी हैं।सौ शय्या अस्पताल में तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होने लगा है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य प्रगति पर है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल के चार अधूरे भवन को जीर्णोंधार किया जा रहा है। हालांकि काम काफी धीमी गति से हो रहा है। जिस पर बीते दिनों जिलाधिकारी ने नाराजगी भी जाहिर की थी। जिससे कुछ सुधार हुआ है। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट और ओपीडी भवन के पीछे जगह खाली है। इन्ही स्थानों पर 2.55 करोड की लागत से विभिन्न कार्य कराए जाने हैं। जिसमें नर्सिंग हास्टल, आवास, डेडबॉडी हाउस, गैराज, परिजन रिलेशन सेट, प्रेस रुम, चिकित्साधिकारी आवास आदि काम होंगे। आवास न होने के कारण कई चिकित्सक जनपद के बाहर से रोजाना अप-डाउन करते हैं। ऐसे में चिकित्सक को तमाम तरह की परेशानी होती है। अस्पताल में रोजाना 150 से 200 की ओपीडी होती है।
अस्पताल में यह है व्यवस्था
सौ शय्या अस्पताल में इस समय बर्न यूनिट, डायलिसिस यूनिट का संचालन हो रहा है। डायसिलिसस यूनिट में जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर के कुल 82 मरीजों का डायलिसिस चल रहा। इसके अलावा बर्न यूनिट केवल औपचारिकता भर सीमित है। यहां न तो चिकित्सकों की तैनाती है और न हीं स्वास्थ्यकर्मी हैं। अरोप है कि नर्सें मनमुताबिक ड्यूटी करती हैं। जिससे इसका बेहतर लाभ नहीं मिल पाता।
2.55 करोड़ की लागत से अस्पताल में कई सारे कार्य होना होने हैं। जिसकी स्वीकृति शासन से मिली है। अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर हो रही है।
डॉ. सुनील कुमार पासवान, सीएमएस 100 बेड, सरपतहां।
Dec 24 2024, 18:50