*भदोही के सीतामढ़ी में रैन बसेरा बनाने की मांग*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जनपद का एक मात्र पर्यटन स्थल सीतामढ़ी है। वहां पर बड़ी तादाद में प्रतिदिन दर्शन - पूजन को श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में आस्थावानो की भीड़ बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में जिला प्रशासन से उत्तम रैन बसेरा तथा मोबाइल शौचालय उपलब्ध कराने का जोर पकड़ लिया है। बता दें कि सीतामढ़ी में माता सीता, लवकुश कुमारों के साथ ही 108 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा है। पर्टयन विभाग की ओर से मंदिर का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने भी गत माह माता सीता मंदिर समेत परिसर में सुंदरीकरण का काम कराया है। इन दिनों शाम को वहां का दृश्य मनोहारी नजर आता है। प्रयागराज में लगे महाकुंभ में बड़ी तादाद में पूरे भारत से दर्शनार्थी आएगी। जो वाराणसी जाने के साथ ही सीतामढ़ी में भी पहुंचते हैं। लेकिन रैन बसेरा न होने पर रात में ठहरने में दिक्कत होगी। साथ ही मोबाइल शौचालय होने से भी राहत मिलेगी। मंदिर प्रशासन के लोगों ने डीएम का ध्यानाकृष्ट कराते हुए समस्याओं का सामाधान कराने की मांग किया। ताकि मंदिर में आने वाले गैर प्रांतों के साथ ही प्रदेश के आस्थावाओं को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो। वहीं महिलाओं को दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Dec 24 2024, 18:48