प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे 55 हजार छात्र-छात्राएं
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले जिले में प्री-बोर्ड और प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी। परिषद की तरफ से शेड्यूल जारी होने के बाद शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। मकर संक्राति से पहले होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को सभी कोर्स समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्री-बोर्ड में 10वीं और 12वीं के 55 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। फरवरी में शुरू होने वाली परीक्षा से पहले प्रायोगिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षा का आयोजन 11 से 21 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी। परिषद की तरफ से इसे समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।डीआईओएस कार्यालय में इसे लेकर पत्र भी आ चुका है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 55 हजार परीक्षार्थी ही प्री-बोर्ड में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर उनके अंदर जो डर होगा इसके माध्यम से समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को दिशा-निर्देश दिया जा चुका है। बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं दूसरे चरण में होंगी। एक से 8 फरवरी के मध्य होने वाली परीक्षा के लिए बाद में केंद्र आदि तय होंगे।
Dec 23 2024, 17:51