*भदोही के सुंदर वन में स्थापित होगा 180 फीट ऊंचे शिवलिंग मंदिर, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह रखेंगे नींव*
भदोही- भदोही जिले के सुंदरवन में प्रस्तावित 180 फीट ऊंचे शिवलिंग मंदिर का निर्माण कार्य 18 दिसंबर से शुरू होगा। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में मंदिर की नींव रखी जाएगी। इस बारे में सुंदरवन राम जानकी मंदिर की महंत राज लक्ष्मी मंडा ने बताया कि बीते दो वर्षों से यहां मंदिर निर्माण के लिए खोदाई चल रही है अब 18 से पाइल फाउंडेशन रखी जाएगी। काशी - प्रयाग के मध्य विंध्य क्षेत्र में सुंदरवन स्थित शिवलिंग के आकार का 180 फीट ऊंचा आकर्षक मंदिर होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि काशी -प्रयाग के मध्य विंध्य क्षेत्र एवं सीतामढ़ी के समीप 180 फीट ऊंचा ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण सुंदरवन में हो रहा है। 18 दिसंबर को सुबह दस बजकर 44 मिनट पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के ठोस स्वरुप का निर्माण शुरू होगा।यह परियोजना मां राजलक्ष्मी मंडा द्वारा शुरू की गई है, जिन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से जलाभिषेक कराकर इस शिवलिंग का निर्माण संभव बनाया है।
इस परियोजना से क्षेत्र के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और विदेशी पर्यटकों के आने से देश के विदेशी मुद्रा कोष में भी वृद्धि होगी। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें और इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं।
Dec 14 2024, 18:48