चाचा की हत्या करने वाला भतीजा गिरफ्तार , ईंट से कूच दिया था सिर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के बड़वापुर गांव में 29 नवंबर की रात नशे की हालत में चाचा और भतीजा के बीच विवाद हो गया। नशे की हालत में भतीजा ने ईट से प्रहार कर चाचा की हत्या कर दी। जिस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। आज ज्ञानपुर थाना पुलिस ने चकवा नगर पुलिया के पास से आरोपी राजेश बनवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन द्वारा हत्या की घटना के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या के राजेश बनवासी निवासी बड़वापुर को चटवा महावीर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित की पत्नी ने जनपद पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
Dec 02 2024, 18:08