*भदोही में 21 हजार वाहनों का कटा चालान, एसपी ने जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्रों को किया पुरस्कृत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के लाला नगर टोल प्लाजा के पास नवंबर महीने के यातायात माह का समापन भव्य कार्यक्रम के साथ गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहीं। समापन कार्यक्रम के पहले पुलिस लाइन ज्ञानपुर के सभागार में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित यातायात जागरूकता पर आधारित निबंध, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताओं में सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए। विजयी प्रतिभागी छात्रों में निबन्ध प्रतियोगिता में- माण्डवी (राजकीय विद्यालय सरई मिश्रानी)- प्रथम स्थान, तनु पाठक (जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज)-द्वितीय स्थान तथा नेहा (राजकीय हाई स्कूल सरई मिश्रानी)-तृतीय स्थान व चित्रकला प्रतियोगिता में नितिन कुमार यादव (गवर्नमेंट हाई स्कूल)-प्रथम, महक शर्मा(ZPBIC ज्ञानपुर भदोही)- द्वितीय व चंद्रेश पाल (राजकीय हाई स्कूल कसीदहां ज्ञानपुर भदोही)- तृतीय स्थान तथा क्विज प्रतियोगिता में रजनी(जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज गोपीगंज)- प्रथम, विवेक मौर्या(राजकीय हाई स्कूल पाली)- द्वितीय व शिवम विश्वकर्मा(राजकीय हाई स्कूल कसीदहां ज्ञानपुर)- तृतीय स्थान प्राप्त किये।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा विजयी प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यातायात माह के दौरान (दिनांक 01.11.2024 से 29.11.2024 तक) प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए जनपद भदोही से कुल-21,704 वाहनों का चालान किया गया व शमन शुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन शुल्क कुल-3,93,700/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। जनपद के सर्वश्रेष्ठ चालानकर्ता यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह जिनके द्वारा 5776 वाहनों का चालान किया गया व द्वितीय स्थान पर मुख्य आरक्षी यातायात विजय कुमार द्वारा 1376 चालान व टीएसआई सद्दाम हुसैन 1114 वाहनों का चालान कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया, सभी चालानकर्ता को पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त सम्पूर्ण यातायात जागरूकता माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर अपने गीतों के माध्यम से लोक गायक श्री राजेश परदेसी द्वारा अपनी टीम के साथ आमजन व वाहन चालकों को जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता हेतु इनके सहयोग के लिए पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आभार प्रकट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Dec 01 2024, 17:50