*100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- शनिवार को कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड सोनभद्र इकाई को जनपद भदोही में आवंटित 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय निर्माण परियोजना का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। मौके पर स्वयं सहित कार्यदाई संस्था के अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उपस्थित रहे।
संस्था के अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि यह परियोजना एसआईटी जांच से आच्छादित थी, प्रकरण का निस्तारण होने के पश्चात निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। निरीक्षण के दौरान माहवार निर्माण कार्य कराए जाने का प्लान तैयार कर मैनपॉवर बढ़ाते हुए कार्य निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने हेतु कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित किया गया।
Nov 30 2024, 18:24