भदोही में 125 मरीजों ने कराया रजिस्ट्रेशन जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का होगा निशुल्क आपरेशन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर रेडक्रॉस सोसाइटी भदोही शाखा द्वारा रेडक्रॉस कार्यालय ज्ञानपुर में निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा 30 मोतियाबिंद के मरीजों को चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विशाल सिंह ने किया विशाल सिंह ने कहा कि मानवता की सेवा महान कार्य है रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा नेत्र के साथ स्वास्थ्य की जांच भी इस बार की जा रही है ।
इस प्रकार के शिविर से आमजन को लाभ प्राप्त होता है इस प्रकार के शिविर ग्रामीण अंचल में लगाकर ऐसे व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाया जाए जो वंचित रह जाते हैं इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चक, अपर मुख्य चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉक्टर पीके सिंह, डॉक्टर घनश्याम, डॉ प्रदीप कुमार, डॉक्टर प्रशांत कुमार, डॉक्टर नितिशा पाण्डेय, आदि ने स्वास्थ्य का परीक्षण और उपचार किया। इस अवसर पर सचिव डॉक्टर भारतेंदु द्विवेदी जी ने सभी का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर अरविंद भट्टाचार्य, अजीता प्रसाद पांडे, आलोक गुप्ता, आनंद गुप्ता,आर यन सिंह, इरशाद खान, कमलेश गुप्ता, सौरभ मिश्रा, डॉक्टर राजेश, हरकिशन शुक्ला, अभय श्रीवास्तव, सतीश कुमार, डॉक्टर घनश्याम दास गुप्ता, डॉक्टर सविता द्विवेदी, सुनीता , उपासना, चालू सिंह, आदि उपस्थित थे।
Nov 29 2024, 17:16