भदोही में 24 बैटरी के साथ दो शातिर अरेस्ट, टावर से करते थे चोरी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरी चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की 24 बैटरी, 68 हजार नकद, बिना नंबर की आटो एवं तमंचा-मारतूस बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। एक अन्य साथी की तलाशी में पुलिस जुट गई।करीब एक महीने पूर्व निजी मोबाइल कंपनी के सिक्योरिटी फील्ड आॅफिसर शैलेश यादव ने ऊंज, सुरियावां और ज्ञानपुर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जिसमें कहा कि ऊंज के हरिहरपुर सानी, सुरियावां ख्यौंखर और ज्ञानपुर के सिंहपुर गांव में लगे मोबाइल टावर में चोरी हुई।तीनों टावरों से चोरों ने 24-24 बैटरी चोरी किया हैं। एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर पुलिस टीमें शातिर चोरों की गिरफ्तारी में जुट गई। ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने सिंहपुर मोबाइल टावर के पास बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के शातिर चोर जितेंद्र पांडेय निवासी कौलापुर को गिरफ्तार कर लिया।उसके पास से बैटरी को बेचने से मिले पैसे 68 हजार 400, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। पूछताछ में उसने एक कबाड़ी का नाम बताया। जो उक्त घटना में शामिल रहा।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विहरोजपुर मार्ग पर आॅटो सवार जयप्रकाश बिंद उर्फ नेता निवासी मदनपुर को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर सिंहपुर एयरटेल मोबाइल टावर से चोरी की गई 24 अदद बैटरी, बिना नंबर की आटो बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा बढ़ाते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार दूबे, शकील खां, नफीस अहमद, मंगरू, अमृतांशु गौतम आदि रहे। सीओ ज्ञानपुर चमन सिंह चावड़ा ने कहा कि कबाड़ी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।
Nov 25 2024, 16:50