जिले के सीएचसी पर लगेगी अल्ट्रासाउंड मशीनें बेहतर होगी व्यवस्था
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर स्वास्थ्य महकमा प्रयासरत हैं। जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाएगी। डीघ, गोपीगंज,औराई सीएचसी पर मशीन लगाने की तैयारी है। तीनों सीएचसी पर मशीन लगने से करीब आठ लाख की आबादी को इसका लाभ मिल सकेगा। पहले चरण में गोपीगंज सीएचसी पर 15 दिसंबर के पहले अल्ट्रासाउंड मशीन लगेगी। वहीं विभागीय पहल पर डीघ और औराई में भी अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की तैयारी है।
जिले में कुल छह सीएचसी है। जिसमें गोपीगंज, डीघ, औराई के अलावा भानीपुर, भदोही और सुरियावां सीएचसी है। बड़े अस्पतालों के बाद अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने की जिम्मेदारी इन्हीं सीएचसी पर होती है। इन सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण मरीजों को निजी पैथोलॉजी सेंटरों पर जाना होता है। खासकर हाईवे पर स्थित गोपीगंज और औराई सीएचसी पर इसकी खलती है। वहीं दूरस्थ इलाका होने के कारण डीघ क्षेत्र में भी लोगों को परेशानी होती है।
इन सीएचसी पर करीब आठ लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी है। ऐसे में यहां अल्ट्रासाउंड मशीन लगने पर बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा। बीते दिनों शासन स्तर से प्रदेश में चार अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की स्वीकृति मिली थी। इसमें गोपीगंज सीएचसी का नाम भी शामिल था। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की पहल पर औराई और डीघ सीएचसी में भी इसकी तैयारी जोरों पर है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक बताया कि सब कुछ ठीक रहा तो गोपीगंज में 15 दिसंबर से पहले ही लोगों को अल्ट्रासाउंड का लाभ मिलने लगेगा। अल्ट्रासाउंड के मरीजों को कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगा।
Nov 22 2024, 17:42