नवादा: आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को माननीय मंत्री स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार श्री मंगल पांडे एवं नवादा सांसद माननीय विवेक ठाकुर
सांसद माननीय विवेक ठाकुर के द्वारा संयुक्त रूप से बुधौल स्थित 200 बेड का सदर अस्पताल का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया ।
माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि नवादा जिला अंतर्गत बुधौल में लगभग 5 एकड़ में 200 बेड का सदर अस्पताल (G+4) का निर्माण कार्य जिसकी राशि 107.97 करोड़ की लागत से किया जाना है। इस सदर अस्पताल का भवन का क्षेत्रफल 261000 वर्ग फीट है। इस परियोजना की अवधि 21 माह की होगी। इस भवन में मुख्यतः तीन विंग है; आईपीडी विंग, ओपीडी विंग, एवं इमरजेंसी विंग है। इस अस्पताल का भवन का निर्माण कार्य IPH 2022 के दिशा निर्देश के आधार पर किया जाएगा । जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश द्वारा सदर अस्पताल के बारे में माननीय मंत्री को विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । माननीय मंत्री ने कहा कि इस जिले में पहला सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में इच्छा थी कि नवादा में सबसे बड़ा अस्पताल का निर्माण हो जिसमें सारी सुविधा मरीजों को दी जा सके । उन्होंने बीएमएस आईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह अस्पताल 2 साल के अंदर बनाना सुनिश्चित करेंगे । यहां इमरजेंसी सेवा के लिए सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन, रेडियोलॉजी, अल्ट्रासोनोग्राफी एवं अन्य आधुनिक यंत्रों की व्यवस्था की जाएगी । यहां प्रयोगशाला की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी । सरकारी अस्पतालों में गरीबों का बेहतर इलाज हेतु मुफ्त दवा एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जाएगा । माननीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन परिवारों को राशन कार्ड बना हुआ है, उन सभी राशन कार्ड धारी को पांच लाख तक का प्रति वर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा भारत सरकार एवं बिहार सरकार की तरफ से दिया गया है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ बिहार होगा तभी समृद्ध बिहार होगा। माननीय मंत्री ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाना जरूरी है तभी परिवार के सभी सदस्यों का मुफ्त इलाज संभव है । उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आप जहां भी क्षेत्र में भ्रमण करें वहां के निवासियों को एवं राशन कार्ड धारी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर माननीय विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायिका हिसुआ श्रीमती नीतू देवी, माननीय विधायिका वारिसलीगंज श्रीमती अरुणा देवी, विधान पार्षद श्री अशोक प्रसाद, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा देवी सिविल सर्जन नवादा अपर समाहर्ता नवादा के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Nov 22 2024, 16:33