सुरियावा लूट कांड का हुआ खुलासा तीन आरोपी गिरफ्तार, 32000 नकद दो एंड्रॉयड फोन
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सुरियावा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के पास 30 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी चलने वाले से तमंचे के बल पर एक लाख की लूट कर ली थी। जिस मामले का खुलासा करते हुए सुरियावा पुलिस व स्वाट टीम ने तीन लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से 32000 नकद एक आईफोन तीन एंड्राइड मोबाइल के साथ घटना में प्रयुक्त दो पिस्तौल चार जिंदा कारतूस तमंचा 315 व फर्जी नंबर प्लेट के बाइक को बरामद किया।
लूट कांड का खुलासा करते हुए एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यान ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी।सुरियावा थाना क्षेत्र के मकनपुर रोही निवासी शारदा प्रसाद मौर्य से 30 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक लाख की लूट कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस अधीक्षक ने जल्द घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया। जिसके क्रम में सुरियावा थाना पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की।
टीम ने चेकिंग के दौरान गुवाली नहर पुलिया के पास से तीनों लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के पास से 32 हजार नकद रुपया एवं लूट के रुपए से खरीदे गए आईफोन एवं तीन एंड्राइड मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त दो पिस्टल चार जिंदा कारतूस एक तमंचा दो जिंदा करतू फर्जी नंबर प्लेट की बाइक बरामद किया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लूटरों की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई । सुरियावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीनों लटूरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
उन्होंने बताया कि तीनों लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, एवं उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने आर्थिक भौतिक लाभ के लिए संगठित होकर रेकी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 30 अक्टूबर को बैंक मित्र के साथ तमंचे से डरा कर बैग सहित एक लाख रुपए लूट लिया था। लूट के उपरांत हम लोगों द्वारा लूट के पैसे को आपस में बांट लिया। लुटेरे रोहित यादव ने बताया कि मैं अपने हिस्से के पैसे से 17000 का एंड्राइड मोबाइल फोन खरीदा। शेष पैसों अपनी जरूरत के वस्तु के लिए खर्च कर लिया।
Nov 21 2024, 16:23