डीएम बोले- शिक्षा के साथ बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास जरूरी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ज्ञानपुर नगर स्थित पुलिस लाइन के मैदान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी विशाल सिंह ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। जनपद स्तरीय क्रीड़ा समारोह में जनपद की आधा दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया।
विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पुलिस लाइन के मैदान में जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया। जिसमें जिले के परिषदीय विद्यालय के आधा दर्जन टीमों ने प्रतिभा किया। सभी टीमो ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। दो दिवसी समझ में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ के पश्चात जिलाधिकारी ने कहा कि कीड़ा समारोह से जहां बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है तो वही उनके मानसिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक स्थिति का मजबूत होना भी जरूरी है। ऐसे में यह क्रीड़ा समारोह बच्चों के लिए काफी सहायक साबित होगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं काफी संख्या में विद्यालयों के छात्र व अध्यापक मौजूद रहे।
Nov 19 2024, 17:46