भदोही के दो युवा साइकिल से जाएंगे चित्रकूट मानवता की पुकार का देंगे संदेश, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही संस्कृतिक संस्थान द्वारा मानवता की पुकार को लेकर यात्रा शुरू की गई। यात्रा का शुभारंभ जिला अधिकारी विशाल सिंह ने पुलिस लाइन गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मानवता की पुकार यात्रा को लेकर जनपद के दो युवा साइकिल से चित्रकूट तक जाएंगे जहां यात्रा का समापन होगा।मानवता की पुकार को लेकर जिले के दो युवा साइकिल से यात्रा करते हुए चित्रकूट तक जाएंगे। यह यात्रा भदोही संस्कृत संस्थान द्वारा ज्ञानपुर पुलिस लाइन से शुरू किया गया है।
यात्रा में शामिल दोनों युवाओं द्वारा यात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को मानवता की पुकार के प्रति जागरूक करेंगे। लोगों के अंदर मानवता की भावना पैदा करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि यह अभियान काफी सराहनी है । उन्होंने कहा कि यात्रा से जहां लोगों में मानवता की भावना उत्पन्न होगी तो वही साइकिल यात्रा से स्वास्थ्य के प्रति भी एक अच्छा संदेश है । उन्होंने यात्रा में शामिल दोनों युवाओं को यात्रा को सफल होने की बधाई दी। इस अवसर पर मौजूद संस्थान के लोगों ने दोनों युवाओं को माल्यार्पण कर उत्सवर्धन किया।
Nov 18 2024, 17:41