/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, वरुण रंजन ने किया मतदान, रांची वासियों से अपील, लोकतंत्र को सशक्त बनाने में करें मतदान Ranchi
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, वरुण रंजन ने किया मतदान, रांची वासियों से अपील, लोकतंत्र को सशक्त बनाने में करें मतदान


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, वरुण रंजन ने रेड क्रॉस सोसाइटी, मोरहाबादी स्थित बूथ पर अपना मतदान किया।

इस दौरान वरुण रंजन ने रांची के मतदाताओं से लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि भारी संख्या में लोग सुबह से ही मतदान के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाम 5:00 बजे तक मतदान केंद्रों में मतदान जारी रहेगा, इससे पहले बूथ पर पहुंचकर अपना वोट अवश्य करें।

प्रथम चरण के चुनाव में 15 जिलों में कुल 50 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में सुसज्जित किया

यूनिक बूथों पर दिखेगी झारखंड की संस्कृति

झारखंड के छऊ नृत्य से लेकर नशा मुक्ति के संदेश के थीम पर बने हैं मतदान केंद्र

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में 15 जिलों में कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होने जा रहें हैं । मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस उद्देश्य से हर मतदान केंद्र को मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया गया है। हर मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, रनिंग वाटर, शेड, दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर के साथ उनकी सहायता के लिए वॉलेंटियर की भी व्यवस्था की गई है। 

मतदाताओं को सहूलियत पहुंचाने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रथम चरण के निर्वाचन में ऐसे बूथ बनाए गए हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां कुल 1152 महिलाओं द्वारा मैनेज्ड बूथ बनाए गए हैं। वहीं 24 बूथ दिव्यांगजनों एवं 23 युवा मतदानकर्मियों द्वारा मैनेज्ड बूथ तैयार किए गए हैं। 

मतदाताओं को आकर्षित करने एवं स्थानीय महत्व को दर्शाने के उद्देश्य से झारखंड के 15 जिलों में कुल 50 बूथों को यूनिक बूथ के रूप में सुसज्जित किया गया है। इसमें स्थानीय कलाकृतियों, परम्पराओं, मान्यताओं एवं विशेषताओं को रेखांकित करने के उद्देश्य से बूथों को सुसज्जित किया गया है। ताकि मतदान के उपरांत मतदाताओं में इसकी एक अच्छी याद बनी रहे। 

इसी उद्देश्य से रांची के तमाड़ में चिपबंधीडीह स्थित बूथ को आदिवासी थीम पर सुसज्जित किया गया है। वहीं बालिका उच्च विद्यालय बरियातु को हॉकी के थीम पर सजाया गया है। हजारीबाग में जंगलों से घिरे बूथ को प्राकृतिक सौंदर्य से सुसज्जित करने का कार्य किया गया है। संत कोलंबस कॉलेज स्थित बूथ को सबसे पुराना बूथ होने के कारण यूनिक बूथ की कैटेगरी में रखा गया है। रामगढ़ के पतरातु के छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य विद्यालय में झोपड़ी से सुसज्जित किया गया है। जबकि , उत्क्रमित मध्य विद्यालय उचरिंगा को पतरातु टूरिज्म के रूप में विकसित किया गया है। गोला के राज्य संपोषित +2 उच्च विद्यालय गोला को कृषि के थीम पर विकसित किया गया है। चतरा में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लावालौंग में "Yes to Vote No to Drugs" थीम पर विकसित किया गया है। गिरिडीह में 11 ऐसे बूथ तैयार किए गए हैं, जो मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए स्थानीय संस्कृति के आधार पर तैयार किए गए हैं। छऊ नृत्य के लिए प्रसिद्ध बोकारो एवं सरायकेला के ऐसे बूथ भी हैं, जिन्हें छऊ नृत्य के दृश्यों से सुसज्जित किया गया है। इसके साथ ही सभी जिले में आदिम समूहों की बहुलता वाले बूथों पर इससे संबंधित थीम पर बूथों को सुसज्जित किया गया है। लोहरदगा में पोषक वन के रूप में सुसज्जित किया गया है।

15 जिलों के 43 विधानसभा सीटों पर बुधवार को सुबह 7 बजे से होगा मतदान


 मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में लगे लोग कर सकेंगे मतदान

EVM के साथ फोटो लेना गैरकानूनी, मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि के बाहर प्रतिनिधियों द्वारा उनका कैंप लगेगा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा है कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य भी है। प्रत्येक मतदाता अपने मत का अवश्य इस्तेमाल करें एवं लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनें।

 उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 15 जिले के 43 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान होगा। सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्रों पर पहुँच गए हैं। चिह्नित मतदान केंद्रों पर सभी का हेलीड्रॉपिंग भी करा ली गयी है।

के रवि ने कहा कि बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में सुबह 5:30 बजे से मॉक पोल की प्रक्रिया शुरू कर देंगें। अगर किसी कारण से प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट समय पर उपस्थित नहीं हो सके, तो उनका 15 मिनट तक इंतजार करने के उपरांत पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। 

उन्होंने सभी प्रत्याशियों से आग्रह किया है कि ससमय अपने पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र पर भेज दें। वह मंगलवार को निर्वाचन सदन में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि की मार्किंग की जानी है। इस परिधि के बाहर ही प्रतिनिधियों द्वारा उनके कैंप लगाने हैं। इसके साथ ही इस कैंप में पार्टी अथवा प्रतिनिधि के झंडे अथवा किसी प्रकार के प्रतीक चिह्न नहीं लगाने हैं। साथ ही इन कैंपों में किसी भी प्रकार के खाने-पीने की व्यवस्था नहीं होगी। वहां एक टेबुल, दो कुर्सी और अधिकतम दो लोगों के रहने की अनुमति होती है।

 मतदान के दिन वोटर टर्नआउट में गति प्रदान करने हेतु सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही चेन सिस्टम के तहत तीव्रता से मतदान कराने का भी प्रशिक्षण हर स्तर पर मतदान कर्मियों को दिया गया है। 

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में चुनाव एक उत्सव होता है। मतदाता उमंग के साथ त्योहारी मूड में सपरिवार घर से निकलें और मतदान करें। स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है। इसकी मुकम्मल तैयारी की जा चुकी है। मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मतदान केंद्र के अन्दर मतदान कर्मियों अथवा पोलिंग एजेंट को मोबाईल का इस्तेमाल नहीं करना है। मतदान के दौरान मतदाता भी इस बात का ध्यान रखें कि अपने मत की गोपनीयता को कायम रखने हेतु मतदान केंद्र के अन्दर मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें न ही किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग करें। ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक 58 केस दर्ज हुए हैं। उनमें सर्वाधिक 29 केस गढ़वा जिले में दर्ज हुए हैं। वहीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 208.78 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हो चुकी है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारक पप्पू यादव ने असम सीएम हेमंता को रगड़ा,


जबरन वसूली और टाडा केस का जिक्र, पूरे परिवार पर लगाए आरोप

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सियासी दलों के नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा पर लगातार हमलावर नजर आए।  

आज एक बार फिर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । उन्होंने बताया कि प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट Pvt Ltd नाम की कंपनी में 2 मार्च को पैसे जमा किए गए थे। हेमंता बिस्वा शर्मा की पत्नी के अकाउंट में। 10 करोड रुपए उनके अकाउंट में आए। शारदा चिट फंड के द्वारा यह पैसा दिया गया । शारदा चिट फंड के दो मुख्य आरोपी बीजेपी में शामिल हुए थे। हेमंता बिस्वा सरमा और मुकुल सेन। सुदीप्ता सेन ने सीबीआई को कहा कि 3 करोड़ रुपए दिए गए। RBI ने आरोप लगाया कि जितनी भी टी कंपनी है सब में हेमंता के बेटे और पत्नी का शेयर होल्डर है।

पप्पू यादव ने हेमंता बिस्वा सरमा को बड़ा चोर बताते हुए कहा कि 60% व्यापारियों के शेयर होल्डर अपने परिवार के नाम लिखवा लिए। वहीं उन्होंने दावा किया कि इनसे जुड़े टेप भी हम लेकर आयेंगे जिसमें वो लोगों को धमकी दे रहे है।  

पप्पू यादव ने शब्दों की मर्यादा को पार करते हुए असम सीएम को जल्लाद बताया और इन्हें सीएम नहीं बने रहने देना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।

दूसरी ओर तस्करी की बात करते हुए कहां कि यह कहते है कि जानवर की स्मगलिंग असम से हो रही है। अगर स्मगलिंग हो रही है तो वह पैसा सीएम को जा रहा है। जानवर , कोयला , सुपारी और दवाई की स्मगलिंग हो रही है। हेमंता बिस्वा सरमा पहले अपने परिवार के अकाउंट का ब्यौरा दे। कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए जो पैसा कहा से आ रहा है। 20 साल आप जो सीएम रहे। रघुवर दास से बड़ा चोर इस राज्य में कोई नहीं हुआ है।

मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में घाटशिला में जनसभा को संबोधित किया


रांची : घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में सोमवार को फिल्म अभिनेता सह भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने सभा की.उन्होंने कहा कि भाजपा को पांच साल दीजिये, फिर चमत्कार देखिये.भाजपा जो कहती है, वही करती है.

घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को जिताइये. वह आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे. अगर भाजपा जीतती है, तो घाटशिला दोबारा आकर समारोह करेंगे. कुछ फिल्मी डायलॉग भी बोलेंगे. खूब मौज-मस्ती होगी. 

तुम मुझे राजनीति सिखायेगा

मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और छतीसगढ़ से आये नारायण चंदेल समेत अन्य भाजपाइयों ने किया. श्री चक्रवर्ती ने मंच पर चढ़ते ही माइक थाम लिया. 

उन्होंने कहा कि अरे भाई तुम मुझे चश्मा खोलने की बात क्यों कहता है, लो मैंने चश्मा खोल दिया. तुम्हें क्या लगता है कि मिथुन चक्रवर्ती की आंख खराब है. अभी भी बिना चश्मे के मैं देख सकता हूं. मेरी आंखें अभी भी सुंदर हैं. इन आंखों को सबसे अधिक लड़कियां पसंद करती हैं. उन्होंने विरोधियों से कहा कि अरे ए तुम मुझे राजनीति सिखायेगा. 

देर से आने पर मांगी माफी

देर से घाटशिला आने पर मिथुन चक्रवर्ती ने लोगों से माफी मांगी. उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि देर से आने में कोई गलती नहीं है. वह रांची हवाई अड्डा पर इंतजार कर रहे थे. हेलीकॉप्टर मिलने में विलंब हुआ।

विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले ED की बड़ी कार्रवाई, रांची, पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों में रेड


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर आज सुबह से ही ईडी की यह रेड चल रही है।

झारखंड विधानसभा में 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। वहीं चुनाव से ठीक 1 दिन पहले झारखंड में फिर एक बार प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा राजधानी समेत झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। झारखंड और पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह से बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की छापेमारी जारी है।

सूत्रों की माने तो कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत की जा रही है। ईडी की यह छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जो चुनावी माहौल में हलचल मचा दी है।चुनाव से पहले ईडी की इस छापेमारी को लेकर लोग कई सवाल उठा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह कार्रवाई चुनाव पर असर डाल सकती है, जबकि अन्य इसे एक सख्त कदम के रूप में देख रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार थमा, मतदान की तैयारी पूरी


 मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग कर सकेंगे मतदान

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 43 सीटों पर प्रचार अवधि समाप्त हो गयी है, भोंपू हुआ बंद। मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। सोमवार को 225 में से 194 मतदान केंद्रों पर हेलीड्रापिंग के माध्यम से मतदान कर्मियों को पहुंचा दिया गया है। 

बाकी बचे बूथों पर मंगलवार को हेलीड्रापिंग से मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचा दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने बताया कि दूसरे चरण में कोई हेलीड्रापिंग नहीं होगी।

 प्रथम चरण में 13 नवंबर को सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा। 950 बूथों पर मतदान समाप्ति की अवधि शाम चार बजे होगी, लेकिन मतदान समय की समाप्ति के बाद भी कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान वाले क्षेत्र में चुनाव प्रचार आदि के लिए बाहर से गए राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता को वह जगह तत्काल छोड़ देना है। वे ही वहां रह सकेंगे, जो उस क्षेत्र के मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की स्पष्ट गाइडलाइन है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतदान वाले क्षेत्र में नहीं रहेगा।

 इसमें बीमारी की हालत में छूट के लिए मेडिकल बोर्ड के परीक्षण के परिणाम के आधार पर निर्णय होगा। 

के रवि ने कहा कि मतदान की निजता अनिवार्य है। इस स्थिति में मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाना, फोटो लेना, वीडियो बनाना अवैध है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है। लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद कार्रवाई भी की गयी थी। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में कुल 1.37 करोड़ मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। उनमें पुरुष मतदाता 68.73 लाख और महिला मतदाताओं की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 303 है। 85 वर्ष से अधिक के मतदाताओं की संख्या 63,601 है। जबकि, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है। वहीं 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। उसमें से 17 सीट सामान्य, 20 अनुसूजित जनजाति और 6 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन 43 सीटों से 683 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उनमें 609 पुरुष, 73 महिला और एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर के हैं। प्रथम चरण के चुनाव के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उसमें से 12,716 बूथ ग्रामीण और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्र में स्थित हैं। इनमें से 50 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं। 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान की पूरी प्रक्रिया का जिम्मा महिलाओं के हाथों में रहेगा। जबकि, 23 बूथों की जिम्मेदारी युवा और 24 बूथों का जिम्मा दिव्यांग लोग संभालेंगे।

प्रखंड कार्यालय में पीवीयूनएल और स्पर्श इवोइस ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, बच्चों ने पेश किया नाटक


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय और कटियाँ मार्केट में आज स्पर्श इवोइस के सहयोग से डीएवी पतरातू, सृजन बालभवन और पीवीयूएनएल के बच्चों द्वारा नाटक   का मंचन किया गया। बच्चो द्वारा दिखाया गया नुक्कड़ नाटक जो लोगो द्वारा सराहा गया। 

बीडीओ अधिकारी ने बच्चो को अप्रीशीऐशन सर्टिफिकेट दिये। 

इस अवसर पर रामगढ़ के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी तथा पीवीयूनएल के वरिष्ठ अधिकारीगण मनीष खेत्रपाल, नम्रता गोस्वामी, संतोष क़ुमारसिंह और आदित्य वेश भी उपस्थित रहे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव के 17 ठिकानो पर इनकम टैक्स का रेड

इस छापेमारी पर झामुमो और कांग्रेस ने उठाया सवाल, कहा यह किसके इशारे पर हो रहा है यह सभी जानता है

झारखंड डेस्क 

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। टीम ने सुनील कुमार श्रीवास्तव और उनके संबंध रखने वाले 17 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। रांची में सात और जमशेदपुर में नौ ठिकानों पर छापे की कार्रवाई चल रही है।

जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात समेत अन्य ठिकानें भी शामिल हैं। छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी आना बाकी है। इनकम टैक्स की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब 13 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग होनी है।आयकर विभाग को विधानसभा चुनाव में हवाला के जरिए पैसों की लेन-देन की सूचना मिली थी। इस पर आयकर विभाग ने 26 अक्टूबर को रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोलकाता में 35 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान करीब 150 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किया गया था। साथ ही छापेमारी के दौरान मिली राशि का व्यापारियों के बुक्स ऑफ एकाउंट से मिलान करने के बाद 70 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा करा दिया गया था। इसके तार झारखंड चुनाव से भी जुड़े हैं। इस छापेमारी को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कुछ दिनों पहले भी इनकम टैक्स विभाग रांची में दो जगहों पर कार्रवाई की थी। इससे पहले 5 नवंबर को 12 सौ करोड़ के अवैध खनन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के नजदीकियों के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी ने 60 लाख रुपए कैश, एक किलो सोना, सवा किलो चांदी और 61 जिंदा कारतूस बरामद की थी। इस मामले में सीबीआई ने नवंबर 2023 में कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया था।

JMM नेता ने उठाया सवाल?

आयकर विभाग की छापेमारी पर जेएमएम नेता मनोज पांडे का कहना है, “यह किसके इशारे पर हो रहा है? इसके पीछे क्या मकसद है? लोग बीजेपी में नहीं आ रहे हैं। इससे उनमें निराशा पैदा हुई है। इसी का नतीजा है।”

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा, “बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बीजेपी माहौल बनाना चाहती है। विपक्षी नेताओं, विपक्षी नेताओं के निजी सचिवों और उनके समर्थकों पर इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी से उन्हें लगता है कि इससे चुनाव में पिछड़ रही बीजेपी आगे बढ़ जाएगी।ल, लेकिन राज्य के लोगों ने पहले भी बीजेपी को सत्ता से बाहर किया और इस विधानसभा चुनाव में भी इसे पूरी तरह से खारिज कर देगी।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का कहना है, ‘एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जैसे हम अपना काम कर रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं, वैसे ही वे भी अपना काम कर रहे हैं।’

रांची में भालूओं ने महिला पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल महिला को संभलने का मौका नहीं मिला, बेहतर इलाज के लिए भेजा गया रिम्स


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : आज अहले सुबह रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैचा करंज टोली में तीन भालूओं ने 56 वर्षीय महिला सुकरो मुंडाईन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर से कुछ ही दूरी पर भालूओं ने महिला पर किया हमला।

भालूओं के द्वारा अचानक हुए हमले से महिला को संभलने का मौका नहीं मिला। भालूओं ने सिर, कंधे, पीठ, पेट सहित कई जगहों पर नोच डाला। घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेडो़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे सुकरो मुंडाईन सो कर उठी थी। उसके बाद वह अपने घर से 50 कदम निकली ही थी कि तभी झाड़ी से निकलकर जंगली भालूओं ने हमला कर दिया।उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और जंगली भालू के कब्जे से उन्हें छुड़ाया। जिसके बाद इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।