अवैध संबंधों का दबाव बनाने वाली चाची की सगे भतीजे ने की हत्या
बाराबंकी। असन्द्रा थाना क्षेत्र में आठ दिन पूर्व एक गांव में विवाहिता की धारदार हथियार से हुई हत्या के मामले में उसके भतीजे व साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। भतीजे के हाथ में चोट लगने और इलाज करने की पूछताछ में मामला उजागर हुआ। भतीजे व चाची के अवैध संबंध में हत्या में पुलिस ने चाकू बरामद करते हुए दोनों को जेल भेजा है।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि नौ दिन पहले असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच गई 42 वर्षीय विवाहिता की चाकू घोपकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पति ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने जांच शुरू की। मृतका के सगे भतीजे आरोपी श्रवण कुमार द्वारा घटना को अंजाम देना पाया गया। इंस्पेक्टर जेपी सिंह ने भतीजे व उसके साथी राजेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी अपना जुर्म बोलते हुए बताया कि उसके करीब 10 साल पहले से चाची से अवैध संबंध थे। लेकिन 5 साल पहले उसकी शादी हो गई। उसकी चाची पहले की तरह ही संबंध बनाने एवं रुपये देने का दबाव बनाती थी। आए दिन झगड़े से उसका परिवार टूटने की कगार पर आ गया था। चाची से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ हत्या योजना बनाई। उसको शौच का बहाना बुलाकर हत्या करना स्वीकार किया।
उधर, घटना के ही दिन भतीजे के हाथ में चोट लगना व इलाज कराना पूछताछ में उसके पसीने छूटने लगे। उसके द्वारा ही बताए गए निजी चिकित्सक से पूछताछ हुई। उसके द्वारा बाइक से गिरकर चोटिल हुए जाने की बहाने बाजी शुरू हो गई। पुलिस हिरासत लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की। तब मामले का खुलासा हुआ। जिससे शस्त्र अधिनियम की धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों को जेल भेजा गया है।



बाराबंकी। शहर के विजय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने बाराबंकी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे। उन्होंने हर हाथ को काम, हर खेत को पानी का उद्घोष किया था। स्वतंत्र भारत में देश की दिशा क्या होनी चाहिए, इसके बारे में तत्कालीन सत्ता के सामने असमंजस की स्थिति रही होगी। लेकिन उस समय भारतीय राजनीति के नए सितारे का उदय हो रहा था, जिन्होंने आजादी के तत्काल बाद पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, फिर भारतीय जनसंघ के माध्यम से राजनीति में प्रवेश करते हुए भारत की सामाजिक, आर्थिक नीति और राजनीतिक व्यवस्था के बारे में जो विचार दिए, उसकी प्रासंगिकता आज न केवल भारत, बल्कि वैश्विक समुदाय के सामने भी देखने को मिल रही है।

बाराबंकी । हिंद मेडिकल कॉलेज में पांच दिन पहले एक नर्सिंग की छात्रा का शव फंदे पर लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि सीनियर की रैगिंग से परेशान होकर ही छात्रा ने आत्महत्या की। घटना से पहले उसने प्राचार्य और विभागाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन सभी ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया था। मृतका के परिजनों की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस इस मामले में एक सीनियर छात्रा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
Nov 13 2024, 11:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k