कांग्रेस के स्टार प्रचारक पप्पू यादव ने असम सीएम हेमंता को रगड़ा,
जबरन वसूली और टाडा केस का जिक्र, पूरे परिवार पर लगाए आरोप
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सियासी दलों के नेताओं अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा पर लगातार हमलावर नजर आए।
आज एक बार फिर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंता बिस्वा सरमा पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए । उन्होंने बताया कि प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट Pvt Ltd नाम की कंपनी में 2 मार्च को पैसे जमा किए गए थे। हेमंता बिस्वा शर्मा की पत्नी के अकाउंट में। 10 करोड रुपए उनके अकाउंट में आए। शारदा चिट फंड के द्वारा यह पैसा दिया गया । शारदा चिट फंड के दो मुख्य आरोपी बीजेपी में शामिल हुए थे। हेमंता बिस्वा सरमा और मुकुल सेन। सुदीप्ता सेन ने सीबीआई को कहा कि 3 करोड़ रुपए दिए गए। RBI ने आरोप लगाया कि जितनी भी टी कंपनी है सब में हेमंता के बेटे और पत्नी का शेयर होल्डर है।
पप्पू यादव ने हेमंता बिस्वा सरमा को बड़ा चोर बताते हुए कहा कि 60% व्यापारियों के शेयर होल्डर अपने परिवार के नाम लिखवा लिए। वहीं उन्होंने दावा किया कि इनसे जुड़े टेप भी हम लेकर आयेंगे जिसमें वो लोगों को धमकी दे रहे है।
पप्पू यादव ने शब्दों की मर्यादा को पार करते हुए असम सीएम को जल्लाद बताया और इन्हें सीएम नहीं बने रहने देना चाहिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट के द्वारा उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की।
दूसरी ओर तस्करी की बात करते हुए कहां कि यह कहते है कि जानवर की स्मगलिंग असम से हो रही है। अगर स्मगलिंग हो रही है तो वह पैसा सीएम को जा रहा है। जानवर , कोयला , सुपारी और दवाई की स्मगलिंग हो रही है। हेमंता बिस्वा सरमा पहले अपने परिवार के अकाउंट का ब्यौरा दे। कांग्रेस के विधायकों को खरीदने के लिए जो पैसा कहा से आ रहा है। 20 साल आप जो सीएम रहे। रघुवर दास से बड़ा चोर इस राज्य में कोई नहीं हुआ है।
Nov 12 2024, 20:14