*टूटी नाली,खुले मैनहोल से बढ़ी दिक्कत मरम्मत ने नाम पर लाखों खर्च, फिर भी समस्या जस की तस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में टूटी नाली, खुले मैनहोल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हर साल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। फिर भी समस्या जस का तस बनी रहती है। खुली नाली से हादसों का डर बना रहता है। रविवार को Street buzz News की टीम निकायों की पड़ताल की तो हकीकत साथ आई। जिले में कुल सात निकाय है, इसमें भदोही व गोपीगंज नगर पालिका पालिका है। ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावां, घोसिया और खमरियां नगर पंचायत है। इसके कुल 128 वार्ड आते हैं,इन रहवासियों के सुरक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की है। टूटी नाली और खुले मैनहोल को लेकर रविवार को Street buzz News टीम ने निकाय क्षेत्र की पड़ताल की तो कई स्थानों पर खामियां मिली। गोपीगंज के वार्ड संख्या तीन के झिलिया पुल से बड़े शिव मंदिर मार्ग, स्टेशन रोड, खड़हट्टी मोहाल, पुरेगुलाल आदि सहित विभिन्न स्थानों पर नाली और मैनहोल टूटे मिले। नाली के पानी से उठने वाली बदबू से स्थानीय रहवासी परेशान हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी नाली का जीर्णोद्धार नहीं कारण रहे हैं। भदोही में स्टेशन रोड,चौरी रोड, राजपुरा चौराहा, जौनपुर मार्ग आदि स्थानों पर नाली का घटिया गोपीगंज के ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि नाली की मरम्मत कार्य जारी है।
Nov 12 2024, 16:26