/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *भदोही में कार्डधारकों को बराबर मिलेगा गेहूं और चावल* News 20 Uttar Pradesh
*भदोही में कार्डधारकों को बराबर मिलेगा गेहूं और चावल*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अब पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रतिमाह एक यूनिट पर ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो चावल मिलेगा। इसी तरह अंत्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 17 किलो गेहूं व 18 किलो चावल प्रतिमाह दिया जाएगा। एक नवंबर से राशन वितरण के नए मानक तय हो गए हैं। कोटे की दुकानों पर इसको प्रभावी कर दिया गया है। कार्डधारकों को इसका लाभ भी मिलना शुरू हो गया है। इससे दुकानों पर होने वाले विवाद पर रोक लगेगी।वितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत अक्तूबर तक प्रत्येक राशन कार्डधारकों को चावल अधिक और गेहूं कम मिलता था। पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पर मिलने वाले पांच किलो खाद्यान्न में इनमें तीन किलोग्राम चावल व दो किलोग्राम गेहूं दिया जाता, जबकि अंत्योदय कार्डधारक को दिए जाने वाले निर्धारित 35 किलोग्राम अनाज में 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल दिया जाता था।नवंबर में होने वाले वितरण में अंत्योदय कार्डधारक को प्रत्येक राशन कार्ड पर 17 किलोग्राम गेहूं व 18 किलोग्राम चावल दिया जाएगा, जबकि पात्र गृहस्थी के प्रत्येक यूनिट पर ढाई-ढाई किलोग्राम गेहूं व चावल वितरित होगा। जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार ने सभी पूर्ति निरीक्षकों व कोटेदारों को शासन की ओर से बदली गई व्यवस्था के तहत खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कोटेदारों को चेतावनी दी है कि सभी लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में राशन बांटा जाए, राशन न देने व कम देने की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
*सैनिक और महिलाओं के लिए होगा अलग काउंटर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । अब सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं को लाइन में इंतजार नहीं करना होगा। सैनिक, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और पत्रकारों को कतार में नहीं लगना होगा। यहां अलग से काउंटर बनाया जा रहा है।ड्राइविंग लाइसेंस, फिटनेस, वाहन पंजीयन समेत अन्य कार्य किए जाएंगे। एक ही काउंटर पर सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे। इनके लिए अब अलग काउंटर की व्यवस्था की जाएगी। परिवहन आयुक्त का पत्र आने के बाद विभागीय स्तर से काउंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है।अभी तक परिवहन कार्यालय में लाइसेंस हो या फिर वाहन का फिटनेस कराना हो या फिर अन्य कोई कार्य। सभी को एक ही काउंटर पर कतार में लगकर काम कराना पड़ता था। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश चंद्रभूषण सिंह की ओर से अलग काउंटर बनाने का निर्देश जारी किया गया है। जिससे इनको कतार न लगाना पड़े। साथ काउंटर के पास बैठने की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त की ओर से आए निर्देश के अनुरूप अलग काउंटर बनाया जा रहा है।
*चार महीने बाद योग निद्रा से आज जागेंगे श्रीहरि विष्णु* *घरों में होगा तुलसी विवाह का आयोजन, शुरू होंगे मांगलिक कार्य*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चार माह की योग निद्रा के बाद श्रीहरि विष्णु कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी पर आज जागेंगे। श्रीहरि विष्णु के योग निद्रा से उठते ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। हिन्दू धर्म में इस तिथि को देख प्रबोधिनी, हरि प्रबोधिनी, देवोत्थान एकादशी के नाम जाना जाता है। इस दिन तुलसी विवाह का आयोजन होता है। घरों में तुलसी विवाह को लेकर महिलाएं तैयारी में जुटी है। आशीष मिश्रा मंदिर प्रधान पुजारी के अनुसार भारतीय सनातन परंपरा के हिदू धर्म शास्त्र के सभी तिथियों का किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना में संबंध है। तिथि विशेष के अनुसार पूजा अर्चना करने पर मनोरथ की पूर्ति बताई गई है। इसी क्रम में कार्तिक माह की एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। कार्तिक मास का प्रमुख पर्व है कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कार्तिक पूर्णिमा तक शुद्ध देशी घी के दीपक जलाने से जीवन में सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। बताया कि भगवान विष्णु असाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए प्रस्थान करते हैं और कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन निद्रा से जागृत होने के पश्चात समस्त मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
*प्याज ने निकाले आंसू, लहसुन का तड़का मुश्किल*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मंहगाई की आंच से लोगों की थाली का जायका बिगड़ गया है। आलू और हरी सब्जियों के साथ प्याज और लहसुन के दामों में भी जबरदस्त तेजी आई है। प्याज 80 रुपए और लहसुन 400 रुपए किलो तक बिक रहा है। इससे दाल में तड़का लगाना गृहणियों को मुश्किल हो गया है। लग्न शुरू होने से पहले पहले सब्जियों के दाम में हो रही वृद्धि मध्यम वर्गीय परिवार का बजट बिगाड़ रहे हैं। मध्यम वर्गीय परिवार लहसुन और प्याज की खरीद सोच - समझकर कर रहे हैं। ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, चौरी, औराई, गोपीगंज, जंगीगंज, सीतामढ़ी आदि बाजारों में बिकने वाली सब्जियों के दाम में तेजी आई है। मांगलिक कार्य शुरू होने में अभी दो दिन का समय शेष है। इससे पहले ही लहसुन के दाम में 40 रुपए तो वहीं प्याज के दाम में प्रति किलो 20 रुपए की वृद्धि हुई है। साथ ही हरी सब्जी कद्दु, पालक, नेनुआ, लौकी, करेला के दामों में दम रुपए की तेजी आई है। 40 से 60 रुपए किलो यह सब्जी बिक रही हैं। 250 रुपए किलो बिक रही हैं। लहसुन और प्याज रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ है। इसकी जरूरत हर घर में होती है। ज्ञानपुर के दुकानदारों की मानें तो लहसुन में 40 रुपए और प्याज में 20 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है।
*भदोही में जल जमाव और कीचड़ से लोग परेशान:बोले- लोग नाक पर रुमाल रखकर निकलते हैं, जल निकासी की कराई जाए व्यवस्था*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत बाईपास अटल चौराहे से कुशौड़ा जाने वाला मार्ग पर जलजमाव व कीचड़ सड़क पर होने एवं दुर्गंध होने से आसपास के रहने वाले दुकानदारों,व्यापारियों यहां तक की उक्त रोड से आवागमन करने वाले नाक पर रुमाल ढककर आवागमन करते हैं। सड़क के किनारे नाली के अभाव में गंदा पानी सड़क पर एकत्रित होने से आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उक्त संपर्क मार्ग से काफी संख्या में लोगो का आवागमन सुरियावां नगर में होता है यही एकमात्र संपर्क मार्ग है। सड़क के किनारे जल जमाव होने से बदबू उठना है जिससे आसपास के रहने वाले लोगों का जीना हराम हो गया है। उक्त स्थान पर जल जमाव हर समय रहता है। प्रमुख समाज सेवी दादा दुबे ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
*भदोही में पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार:परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित, हत्या करने का लगाया था आरोप*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर चौथार में दहेज की मांग को लेकर विवाहित की हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने गोपीगंज थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति और ससुराली जनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है ससुरालीजनों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद गोपीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति रामलखन सरोज को भगवानपुर चौथार नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*भदोही के ट्रेनों में दो- दो महीने की वेटिंग, पर्व के बाद काम पर लौटना मुश्किल दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में कुछ हद तक राहत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।लोकआस्था का महापर्व डाला छठ पूरा होने के बाद अब यूपी-बिहार से बड़ी संख्या में लोग बड़े महानगरों में काम पर लौटने लगे हैं, लेकिन उनकी मुश्किल यह है कि किसी भी ट्रेन में सीट तो छोड़िए, वेटिंग टिकट भी नसीब नहीं हो पा रही है। मुंबई, गुजरात, पुणे, पंजाब, कलकत्ता के महानगरों में जाने वाली ट्रेनों में आगामी दो-दो महीने तक का टिकट उपलब्ध नहीं है। हालांकि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में कुछ हद तक राहत जरूर है। दिल्ली के लिए भी आने वाले तीन से चार दिनों तक वेटिंग की स्थिति बनी है। दीपावली और डाला छठ के अवसर पर भारी संख्या में लोग परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए घर आते हैं। किसी तरह धक्का-मुक्की खाकर लोग घर तो पहुंच गए, लेकिन अब वापस लौटने की मारामारी शुरू हो गई है। जिले में दो रूट वाराणसी-जंघई और वाराणसी-प्रयागराज रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन होता है। भदोही और गोपीगंज का ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन जनपद के प्रमुख स्टेशन भी हैं। दोनों स्टेशनों की स्थिति ऐसी है कि यहां महानगरों के लिए टिकट मिल पाना मुश्किल साबित हो रहा है। आने वाले दो महीने तक के लिए टिकट बुक हैं।आईआरसीटी पर मुंबई की ओर से जाने वाली 15018, 11072 तथा 1216 में पूरे नवंबर भर टिकट नहीं हैं। दिल्ली की ओर जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस, केवी एक्सप्रेस, गरीब रथ में भी माह के अंत में टिकट है। देहरादून को जाने वाली जनता एक्सप्रेस में 18 नवंबर की आरएसी टिकट उपलब्ध है। हावड़ा को जाने वाली साप्ताहिक बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस मे दिसंबर में भी बर्थ नहीं है। वहीं अमृतसर हावड़ा पंजाब मेल नवंबर में टिकट ही नहीं है। जयपुर को जाने वाली साप्ताहिक गाड़ी मरुधर एक्सप्रेस में 28 नवंबर की ट्रेन में आरएसी टिकट मिल रहा है। यहीं हाल ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का है। यात्रियों ने भी बताई अपनी परेशानी जिले के मर्यादसिंह पट्टी निवासी अशोक ने बताया कि वह दिवाली और छठ पूजा के लिए घर आए थे। उन्हें पुणे जाना है, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रही है। ऐसे में काम का नुकसान हो रहा है। अब मजबूरी में बस पकड़कर ही जाना होगा। इसी तरह मवैयाथान सिंह निवासी राजू ने बताया कि वे अमृतसर एक फैक्ट्री में काम करते हैं। त्योहार बीतने के बाद अब काम पर लौटना है, लेकिन ट्रेनों में टिकट हीं नहीं मिल पा रही है।
*भदोही में युवाओं काे मिलेगा पांच लाख का ब्याज मुक्त लोन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना 2024-25 के तहत 21 से 40 वर्ष के इच्छुक युवक, युवतियों को उद्योग स्थापित करने के लिए अधिकतम पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त ऋण दिए जाएंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे। इसके लिए उम्मीदवारों के पास विशेष प्रशिक्षण या कौशल प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में युवाओं को उद्योग और सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इस योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण 4 साल की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार http://diupmsme.upsdc.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्तियों को किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रता शर्तें हैं। आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है। आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता के तौर पर आवेदक को न्यूनतम कक्षा 8 पास होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण योजनाओं में से किसी एक में प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल संबंधित कोर्स/डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। लाभार्थी को परियोजना लागत में अधिकतम पांच लाख दिया जाएगा। जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा।
*टूटी नाली,खुले मैनहोल से बढ़ी दिक्कत मरम्मत ने नाम पर लाखों खर्च, फिर भी समस्या जस की तस*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में टूटी नाली, खुले मैनहोल से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हर साल मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं। फिर भी समस्या जस का तस बनी रहती है। खुली नाली से हादसों का डर बना रहता है। रविवार को Street buzz News की टीम निकायों की पड़ताल की तो हकीकत साथ आई। जिले में कुल सात निकाय है, इसमें भदोही व गोपीगंज नगर पालिका पालिका है। ज्ञानपुर, न‌ई बाजार, सुरियावां, घोसिया और खमरियां नगर पंचायत है‌। इसके कुल 128 वार्ड आते हैं,इन रहवासियों के सुरक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी नगर प्रशासन की है। टूटी नाली और खुले मैनहोल को लेकर रविवार को Street buzz News टीम ने निकाय क्षेत्र की पड़ताल की तो क‌ई स्थानों पर खामियां मिली। गोपीगंज के वार्ड संख्या तीन के झिलिया पुल से बड़े शिव मंदिर मार्ग, स्टेशन रोड, खड़हट्टी मोहाल, पुरेगुलाल आदि सहित विभिन्न स्थानों पर नाली और मैनहोल टूटे मिले। नाली के पानी से उठने वाली बदबू से स्थानीय रहवासी परेशान हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारी नाली का जीर्णोद्धार नहीं कारण रहे हैं। भदोही में स्टेशन रोड,चौरी रोड, राजपुरा चौराहा, जौनपुर मार्ग आदि स्थानों पर नाली का घटिया गोपीगंज के ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि नाली की मरम्मत कार्य जारी है।
*भदोही में 41 करोड़ से सुधरेगी जिले की 200 सड़कें,शासन से बजट स्वीकृत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में गड्ढामुक्त अभियान से छूटी सड़कें जल्द ही दुरूस्त होंगी। 200 सड़कों के नवीनीकरण, पुनर्निर्माण एवं विशेष मरम्मत के प्रस्ताव को शासन ने स्वीकृत दे दी। जिस पर करीब 41 करोड़ रुपये खर्च होंगे। लोक निर्माण विभाग की तरफ से काम शुरू कराने के लिए 20 नवंबर को निविदा जारी करने के साथ ही दिसंबर के पहले सप्ताह से काम शुरू होगी। सड़कें बनने से आवागमन में सहूलियत होगी।जिले की 546 ग्राम पंचायतों और सात नगर निकायों में करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला है। लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, जिला पंचायत संग नगर पंचायत, मंडी समिति मार्गाें की निगरानी करती है। इसमें सभी निर्माण कार्य का नोडल लोक निर्माण विभाग रहता है।कार्यदायी संस्थाओं की ओर से हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर सड़कें बनाई जाती हैं। गड्ढामुक्त अभियान में सड़कों की पैचिंग की जाती है, लेकिन जलजमाव, मानक में कमी के कारण कई सड़कें समय से पहले ही टूट जाती हैं। जिससे लोगों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में नवीनीकरण, विशेष मरम्मत एवं पुनर्निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई। इसमें सामान्य नवीनीकरण के लिए 80 सड़कें शामिल हैं, जिन पर करीब 20 करोड़ खर्च होगा। जबकि 112 सड़कों की विशेष मरम्मत होगी। इस पर 14 करोड़ और आठ सड़कों के नव निर्माण पर सात करोड़ खर्च होगा। इसमें अधिकतर मार्ग एक से दो किमी लंबा है, जबकि 30 सड़कें आठ से 10 किमी लंबी हैं। छोटे बाजारों से लेकर ग्रामीण अंचलों को जोड़ने वाली यह सड़कें कई साल से बदहाल थीं। इसमें कपसेठी मझमेड़िया मार्ग से बरवां इंटर कॉलेज होते हुए सुरहन मार्ग, बरवां ब्राह्मण बस्ती से रामलीला भवन से शुरू होकर सुरेश पांडेय के मकान तक, एलडी रोड सहसेपुर से अनुसूचित बस्ती, कोइलरा सुनील बिंद के घर से खमरिया चंद्रपुरा मार्ग, जगन्नाथपुर से रैपुरी मार्ग शामिल है। इसके अलावा पीएमजीएसाई मार्ग से लोहराखास बिंद एवं सरोज बस्ती संपर्क मार्ग, जीटीरोड लालानगर से अलमऊ हाल्ट मार्ग, मोढ़ सरपतहां मार्ग से सनकडीह दलित बस्ती मार्ग, घसकरी रोड राघवपुर होते हुए दलित बस्ती तक, प्रजापतिपुर मार्ग से चौबेपुर मार्ग का अवशेष भाग समेत अन्य मार्ग शामिल हैं। विशेष मरम्मत नवीनीकरण एवं पुननिर्माण के लिए 200 सड़कों के लिए करीब 41 करोड़ बजट स्वीकृत हो गया है। 20 नवंबर को निविदा जारी रहेगी। 20 तकनीकी जांच प्रक्रिया के बाद दिसंबर में काम शुरू कराया जाएगा जैनू राम अधिशासी अभियंता भदोही