*भदोही में चिकित्साधिकारी समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी का रोका वेतन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के स्वास्थ्यकर्मियों में सुधार नहीं हो रहा है। सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक के निरीक्षण में अस्पताल के आठ चिकित्सक समेत 20 स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमओ सभी का वेतन और मानदेय रोक दिया है। इसके अलावा उपकेंद्र सरई राजपुतानी में एएनएस के मुख्यालय निवास न करने पर सात दिनों का वेतन रोका है। उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर एक चिकित्साधिकारी सात चिकित्सक, कंम्पयूटर आपरेटर, सफाईकर्मी समेत 20 लोग अनुपस्थित मिले। इसमें चिकित्साधिकारी डॉ मुफजिल अंसारी, उपचारिका निधि मिश्रा,सुधा चौरसिया, साधना चौरसिया, प्रीती खरवार, सफाईकर्मी सुनील कुमार पांडेय, गरुडेश्वर पाल, रवि शंक यादव, कंप्यूटर आपरेटर सुधांशु कश्यप, राजेश कुमार, एलटी ओम प्रकाश,बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार तिवारी, डॉ धीरज प्रकाश, डॉ नीलिमा धवन रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अनिल कुमार, डॉ हरिओम, डॉ लकी देवी, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉ प्रमोद कुमार दूबे, डॉ सौम्या मिश्रा शामिल रही। सीएमओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वह उपकेंद्र सरई मिश्रानी और सरई राजपुतानी पहुंचे। निरीक्षक में एएनएम सुनीता सिंह उपस्थित रही। लेकिन मुख्यालय पर निवास न करने की उनकी शिकायत मिली। इस बार सीएमओ ने एएनएम का सात दिन का वेतन रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के नई ओपीडी का अवलोकन किया। यहां गंदगी मिलने पर चिकित्सा अधीक्षक से नाराजगी जताई। व्यवस्था न सुधरने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
Nov 08 2024, 14:05