*भदोही में नौकरी के लिए इस्राइल जाएंगे जिले के 29 श्रमिक* *श्रमिकों को मिलेगी 1,37,000 रुपए प्रतिमाह की मोटी सैलरी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नौकरी की तलाश में जिले के 29 श्रमिकों को इस्रायल भेजने की तैयारी चल रही है। सेवा योजन विभाग की ओर से चयनित इन श्रमिकों का वाराणसी में प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद फाइनल रूप से चयनित श्रमिकों को दो साल के लिए इस्रायल भेजा जाएगा। इन श्रमिकों को 1,37,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं अगर श्रमिक ओवर टाइम करते हैं तो उन्हें अलग से इसका भुगतान होगा।भारत और इस्राइल के बीच समझौते के तहत जिले के युवा श्रमिकों को इस्रायल भेजने की तैयारी की जा रही है। युवाओं के बेहतर भविष्य और उनकी आर्थिकी को सुधारने के लिए यह प्रयास किया जा है। उन्हें इस्रायल में चार प्रमुख ट्रेडों में काम करना है। इसमें फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग में अलग-अलग चयन किया जाना है। सेवा योजन विभाग के संगम पोर्टल पर मांगे गए इस आवेदन में जिले के करीब 92 युवाओं ने आवेदन किए थे। जिसमें नियम व शर्तों के साथ श्रमिकों का मूल्यांकन किया गया। विभाग ने श्रमिकों के अंग्रेजी ज्ञान के मूल्यांकन के साथ ही प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी की। जिसके बाद जिले से 29 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी श्रमिकों का वाराणसी में आरपीएल के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें सफल होने वाले श्रमिकों को इस्राइल की संस्था पीआईबीए की तरफ से भी व्यावसायिक कौशल का परीक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें इस्राइल भेजा जाएगा।
Nov 06 2024, 16:58