*बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी नहीं मिलने से ड्रग वेयर हाउस का संचालन नहीं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । जिले के इकलौते ड्रग वेयर हाउस के संचालन में अब एनओसी को लेकर पेच फंस गया है। ड्रग वेयर हाउस संचालन के लिए बिजली कनेक्शन नहीं हो सकी है। कनेक्शन के लिए संयुक्त निदेशालय से विद्युत एनओसी लिया जाना है, जो अब तक नहीं मिला है। एनओसी मिलने के बाद ही ड्रग वेयर हाउस का संचालन हो सकेगा। विभाग की ओर से एनओसी के लिए विभाग में पत्र भेज दिया गया है।जिले के बड़वापुर गांव में आठ करोड़ की लागत से ड्रग वेयर हाउस बनकर तैयार है। करीब 5000 स्क्वायर मीटर में बने ड्रग वेयर हाउस में दवाओं को रखे जाने की योजना है। बीते स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम विशाल सिंह ने सीएमओ को निर्देश दिया था कि 30 अक्तूबर तक ड्रग वेयर हाउस का संचालन शुरू कर दिया जाए, लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक ऐसा नहीं हो सका है। अब तक विद्युत कनेक्शन न होने के कारण ड्रग वेयर हाउस का संचालन नहीं हो सका है। अब इसमें संयुक्त निदेशालय की एनओसी का भी पेच फंस गया है। संयुक्त निदेशालय से विद्युत सुरक्षा एनओसी मिलने के बाद ही वेयर हाउस के संचालन का रास्ता साफ होगा। विभाग की ओर से एनओसी के लिए निदेशालय को मंडल स्तर से पत्र भेजा गया है। उम्मीद है एक सप्ताह के भीतर एनओसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद संचालन का रास्ता साफ हो सकेगा। टीबी अस्पताल बना दवा का गोदाम सरपतहां स्थित 100 बेड हाॅस्पिटल परिसर में टीबी अस्पताल है। इसे दवा का गोदाम बनाकर रखा है। जहां काॅरपोरेशन की दवा रखी है। ड्रग वेयर हाउस नहीं होने से टीबी अस्पताल अैर 100 बेड हाॅिस्प्टल के एक बिल्डिंग में दवा रखी गई। कार्यदायी संस्था पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से मेहरबान है। ड्रग वेयर हाउस संचालन को लेकर तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। बस संयुक्त निदेशालय से विद्युत सुरक्षा एनओसी मिलने के बाद हैंडओवर होगा। एक दो दिन में एनओसी मिल जाएगी। -डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।
Nov 06 2024, 16:49