/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz पंच प्रण सहित संकल्प पत्र में भाजपा की कई घोषणाएं, डबल इंजन की सरकार में होंगे चहुमुखी विकास : अन्नपूर्णा देवी, kk
पंच प्रण सहित संकल्प पत्र में भाजपा की कई घोषणाएं, डबल इंजन की सरकार में होंगे चहुमुखी विकास : अन्नपूर्णा देवी,
रोजी रोजगार विकास सहित अबरख एवं पत्थर उद्योग को वैधानिक रूप से लचीलापन के साथ स्थापित करना मेरी प्राथमिकता : नीरा यादव
मंगलवार को कोडरमा भाजपा कार्यालय वसुंधरा गार्डेन में भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद सह केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी सहित भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी उपस्थित हुए। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पंच प्रण एवं संकल्प पत्र के अनुसार बताया 21 लाख झारखंड वासियों को पक्का घर, मुफ्त बालू, शुद्ध पेयजल का उपहार मिलेगा। साथ में युवा साथियों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर युवाओं को हर माह 2000 प्रोत्साहन राशि का उपहार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार झारखंड में जब बनेगी तो झारखंड की हर बहन को गोगो दीदी योजना के माध्यम से 2100 रु हर महीना अर्थात हर साल 25000 से अधिक का उपहार दिया जाएगा । 500 रु में गैस सिलेंडर एवं त्योहारों पर दो मुफ्त गैस सिलेंडर लक्ष्मी जोहार योजना के माध्यम से दिया जाएगा।वहीं जॉब कैलेंडर जारी कर झारखंडी युवाओं को 270000 रिक्त सरकारी नौकरी एवं कुल मिलाकर 5 लाख स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार दिया जाएगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने कहा कि अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के अलावे कोडरमा के लिए कहा कि रोजी रोजगार और विकास की कोडरमा में मेरी प्राथमिकता होगी। कोडरमा में अभ्रक खदानों की वैधानिक स्वीकृति के लिए प्रयास किया जाएगा, ढिबरा उद्योग या अबरख पर लगे प्रतिबंध और रोक हटाकर उसके नियम कानून को लचीला किया जाएगा। कोडरमा के डोमचांच नवलशाही मरकच्चो एवं अन्य इलाकों में पत्थर खदानों की स्वीकृति एवं नवीकरण के लिए कार्य किया जाएगा। अन्य व्यवसाय कार्यों को वैधानिक तरीके से संरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज को चालू करवाना, सतगावां, चोपनाडीह मरकच्चो में बने डिग्री कॉलेज को पठन-पाठन शुरू करवाना मेरी प्राथमिकता होगी। साथ ही ध्वजाधारी धाम परिसर का विकास कर राज्य और देश स्तर पर ख्याति प्राप्त करना, सीढ़ी के दोनों ओर रेलिंग, परिसर में पानी और अन्य सुविधा को स्थापित करना मेरा अगला सेशन का कार्य होगा। फुलवरिया समेत आने गांव में बिजली आपूर्ति हेतु व्यवधान को दूर कर बिजली व्यवस्था सहित सड़क बहाल करना मेरी प्राथमिकता होगी। झुमरी तिलैया में एनएचएआई द्वारा निर्मित बायपास रोड को व्यवस्थित करवाना यातायात को सुरक्षित, फल सब्जी फुटपाथ विक्रेताओं के लिए सुनियोजित व्यवस्था करवाना,झुमरी तिलैया शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु अतिरिक्त पांच टंकी का निर्माण करवाना, बृंदाहा जलप्रपात परिसर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करना, डोमचांच को औद्योगिक क्षेत्र का दर्जा दिलवाने, शहीद चौक डोमचांच स्थित शहीद स्मारक को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिलवाने, मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम से नहर के जरिए सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना, बरियाडीह में प्रस्तावित आयुक्त कारखाना स्थल पर रेलवे बैगन कारखाना या अन्य बड़ा कोई कारखाना, जिससे रोजगार मुहैया हो उसके लिए उपाय करवाना, कई प्रखंड मुख्यालय में अधूरे पड़े स्टेडियम को पूरा करवाना, घोड़सीमर मंदिर परिसर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करवाना, पेट्रो जलप्रपात को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करवाना, नवादा से सतगावां होकर गिरिडीह तक नई रेलवे लाइन के लिए प्रयास करवाना, कोडरमा से नीरू पहाड़ी होते हुए जौनपुर रतनपुर कोठियार होकर बांसुरी तक सड़क को और सुदृढ़ करवाना, झुमरी तिलैया कोडरमा डोमचांच मरकच्चो सतगावां के सभी इलाकों में निर्वाध बिजली आपूर्ति करवाना, सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करवाना, सभी ग्रामीण सड़कों को सुदृढ़ करवाना या शेष बचे सड़कों को निर्माण करवाना, सभी प्रखंडों में मुख्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था करवाना, जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय में बुजुर्गों दिव्यांगों और असहायों के लिए कृष्णा राहत आश्रम की व्यवस्था करवाना, कोडरमा के फुलवरिया पपलो इलाकों में जंगली जानवरों से फसल के नुकसान को रोकने के लिए घेराबंदी करना मेरी प्राथमिकता होगी। प्रेस वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू ने किया। इस मौके पर पार्टी के रामचंद्र सिंह, बिरेंद्र सिंह, रवि मोदी, अशोक आर्या, शशि भूषण प्रसाद, जूही दास गुप्ता, सुनीति सेठ, राजेश सिंह, चंद्रशेखर जोशी, संजीव यादव, सूरज प्रताप मेहता, अरशद खान, बैजनाथ यादव, दिनेश सिंह, अर्जुन यादव, बालमुकुंद सिंह, नरेंद्र पाल आदि मौजूद थे।
पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय स्थित जिला न्याय सदन कोडरमा सभागार में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले में कार्यरत सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के साथ एक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया l यह कार्यक्रम कोडरमा के प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुलाम हैदर के निर्देश के आलोक में किया गया l इस बैठक सह कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोरंजन कुमार ने उपस्थित पारा लीगल वोलेनटियर्स को कई प्रकार की क़ानूनी प्रावधानों एवं प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी l बैठक में पारा लीगल वोलेनटियर्स को निर्देश दिया गया कि आगामी 14 दिसंबर 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार अपने अपने क्षेत्र में करें तथा पक्षकारों को समझा बुझाकर अपने अपने मामलो को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादित कराने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके l श्री कुमार ने पारा लीगल वोलेनटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में  पारा लीगल वोलेनटियर्स की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है l पारा लीगल वोलेनटियर्स प्राधिकार एवं आम जनता के बीच सेतु का काम करता है l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स के दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सके यह जिम्मेवारी सभी पारा लीगल वोलेनटियर्स के कंधो पर है l अपने अपने क्षेत्र में नि:शुल्क विधिक सहायता चाहने वाले जरूरतमंद व्यक्तियों की तलाश करें तथा उसे प्राधिकार तक पहुँचाने में अपनी अहम् भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि वैसे जरुरतमंद लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके l उन्होंने पारा लीगल वोलेनटियर्स को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वार्तमान समय में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि झालसा के कार्यक्रमों को पूरे कर्तव्य निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ अपने अपने क्षेत्र में संचालित करें ताकि सभी को शीघ्र सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त हो सके l मौके पर न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, पारा लीगल वोलेनटियर्स रविन्द्र कुमार यादव, पाण्डेय शेखर प्रसाद, कंचन कपूर, , सुमन रानी, मनोज कुमार, विकास रजक, सुभाष मिस्त्री, दिनेश कुमार रजक, राजेश पासवान, सुब्रत कुमार मुख़र्जी, सुरेश प्रसाद यादव, कमलेश प्रसाद यादव, शिव कुमार मोदी, अर्जुन रविदास, महेश्वरी कुशवाहा, मुकेश प्रसाद, रेखा देवी, सोनाली सिन्हा, प्रीति आर्या, रामचंद्र यादव अनुराग पाण्डेय, सहित अन्य लोग मौजूद थे l
राजद का विभिन्न इलाकों में चला जनसम्पर्क अभियान
इंडिया गठबन्धन के समर्थित राजद प्रत्याशी के पक्ष में सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया।अभियान में राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव की धर्मपत्नी लालती देवी,बेटी आयुषी कुमारी के अलावा महागठबंधन के नेता शामिल थे। जनसम्पर्क अभियान करमा दलित टोला, दलित टोला पश्चिम, बारा टोला, मोहंडरा, झुमरी,असनाबाद,झलपो, बजरंग नगर,यदुटांड़, मड़ुआ टांड़,मोरियाँवा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर श्री यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील किया गया।अभियान में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शामिल थे।जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए प्रत्याशी की धर्मपत्नी लालती देवी और बेटी आयुषी ने कहा कि क्षेत्र की विकास,रोजगार और जनहित के कार्य को लेकर संकल्पित है। प्रत्याशी श्री यादव को एक साजिश के तहत फंसाया गया है और जनता सेवा से रोकने के लिए जेल में रखा गया है, लेकिन हमारी पार्टी झुकने और डरने वाली नही है।सत्य और जनता के विश्वाश की जीत होगी। उन्होंने कहा कि विरोधियों के मंसूबे कभी भी सफल नही होंगे।कोडरमा की जनता से आह्वान किया कि जेल का का जबाब वोट से देकर लोकतंत्र और संविधान को मजबूत बनाएगी। अभियान में जिप सदस्य शांति प्रिया, अनवारुल हक, महेंद्र यादव, अनिल यादव, चरनजीत सिंह, दीपक यादव, वीरेंद्र यादव, घनश्याम तुरी, फरजाना खातून, ईश्वरी राणा, संदीप कुमार,बिभूति सिंह, राजदेव प्रसाद, सुरेश यादव, महिला जिलाध्यक्ष अमरजीत कौर आदि मौजूद थे।
मायुम प्रेरणा शाखा ने 151 छठवर्ती महिलाओं के बीच वितरित की गई पूजन सामग्रियां
मंदिर की घंटी, आरती की थाली, नदी किनारे सूरज की लाली, जिंदगी में आए खुशियों की बाहर, आया है आस्था के महापर्व छठ पूजा का त्योहार... संदेश के साथ प्रेरणा शाखा ने सोमवार को स्थानीय अग्रसेन भवन में शिविर लगाकर छठ व्रतियों के बीच सामग्री वितरण की। इसमें 151 महिला और पुरुष छठ व्रत करने वालों के बीच बाल्टी, गुड़, चावल, आलता, आरता, सिंदूर आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान छठ व्रतियों ने कहा कि प्रेरणा शाखा का यह प्रयास महंगाई के इस दौर में कुछ राहत देने वाला है। ऐसे आयोजन के लिए अन्य संस्थाओं को भी आगे आने की जरूरत है, ताकि अन्य छठ व्रतियों को भी सहयोग मिल सके। मौके पर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सदस्य अरविन्द चौधरी,संजय गुप्ता.उपस्तिथ थे। मौके पर वक्ताओ ने ने कहा कि आधी आबादी द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रेरणा शाखा ने यह दिखाया कि महिलाएं हर क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। प्रेरणा शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा प्रेरणा शाखा का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को इस त्यौहार का हिस्सा बनना है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा को मजबूत करने का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रेरणा शाखा हमेशा सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रहेगी। परियोजना निर्देशक काजल गुप्ता एवं कृतिका मोदी ने कहा कि हमारी शाखा के द्वारा आवश्यकताओं को समझते हुए लोगों को पूजन सामग्री वितरित की गई जिससे वह विधिपूरक पूजा कर सके। उन्होंने कहा कि साल 2020 में 15 महिलाओं को पूजन सामग्री बांट कर शुरू किया गया थी, जो लगातार बढ़ती जा रही है। इस साल समाज के सहयोग से इस कार्यक्रम को बढ़ाया गया और आने वाले समय में कार्यक्रम को और गति दी जाएगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया व शालू चौधरी , दीपा गुप्ता, मीना हिसारिया, नेहा जैन, श्वेता गुटगुटिया, प्रिया अग्रवाल, बबीता केडिया, खुशबू केडिया, नीतू अग्रवाल रजनी अग्रवाल, अंजू लड्ढा, आदि मौजूद थे। वही शाखा अध्यक्ष सारिका ने बताया इंदरवा छठ तालाब के समीप छठवर्ती महिलाओं एवं पुरुषों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा ।इसके लिए छठ के पहले टेंट हाउस के द्वारा बनाया जाएगा। जिससे महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
कोडरमा विधानसभा के लिए शालिनी गुप्ता का दौरा, क्षेत्रीय जनता को बताया अपना एजेंडा
कोडरमा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने डोमचांच के विभिन्न गाँवों का दौरा कर जनता के बीच अपने चुनावी एजेंडे को प्रस्तुत किया। शालिनी गुप्ता ने पंचगाँवा, सिमरिया, मसनोडीह, बेहराडीह, नावाडीह, जेरुवाडीह, महेशपुर, चैनपुर, मंधौती महुआ, लेंगरापीपर, मबुधन सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अपने चुनाव चिन्ह "अलमारी" के लिए वोट मांगते हुए, उन्होंने लोगों से इस महाकुंभ में साथ देने की अपील की। उनके जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में फूल-मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कोडरमा की जनता की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि वर्षों से अव्यवस्था और पिछड़ेपन के कारण कोडरमा की जनता को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा है। शालिनी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि यदि वह चुनी जाती हैं, तो कोडरमा के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता ने वर्षों से सत्ता के दिखावे भरे स्टार प्रचारकों का सामना किया है, लेकिन इस बार वह बदलाव का समर्थन करेंगी और इस महाकुंभ में नए कोडरमा का निर्माण करेंगे। शालिनी गुप्ता ने कहा मुझे गर्व है कि मेरे स्टार प्रचारक आम जनता हैं, जो वर्षों से बेरोजगारी और पलायन की मार झेल रहे हैं। ये वही लोग हैं जो हेलीकॉप्टर से आए स्टार प्रचारकों के बजाय अपने क्षेत्र में बेरोजगारी और पिछड़ेपन की धूल को नहीं भूलेंगे।उन्होंने आगे कहा कि इस चुनाव में हर वर्ग के लोग, चाहे वह मज़दूर हों, व्यापारी हों या महिलाएं, सब उनके साथ हैं।इस दौरान कई ग्रामीणों ने उनके समर्थन में आगे आकर उनके साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। जनता की प्रतिक्रिया से शालिनी गुप्ता के प्रति जोश और विश्वास साफ दिखाई दे रहा था।
अन्नपूर्णा देवी ने शहर के कई वार्डों में किया दौरा, कमल फूल में वोट देने की की अपील
जनता पार्टी की स्टार प्रचारक व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा विधानसभा के अंतर्गत झुमरी तिलैया शहर के विभिन्न वार्डों में सोमवार को दौरा कर मतदाताओं से कमल फूल में वोट देकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा झारखंड प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए कोडरमा से भी भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को एक एक वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें।उन्होंने कहा कि वर्तमान में यूपीए की सरकार में भ्रष्टाचार घुसपैठ एवं विकास के कार्य में ब्रेक लगा है ।प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो महिलाओं को ₹1 में रजिस्ट्री, उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री, रक्षाबंधन, दीपावली जैसे त्योहारों पर दो सिलेंडर फ्री एवं ₹500 में गैस सिलेंडर भर कर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करते हैं।झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास कार्यों को और गति देने का कार्य करेगी। इधर भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि सरकार झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनेगी और ऐसे में कोडरमा विधानसभा में प्रत्येक मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान कर डॉ नीरा यादव के हाथों को मजबूत करें। इस दौरान कार्यक्रम में जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा , रमेश हर्षधर ,राजेंद्र सिंह ,चंद्रशेखर जोशी ,नि.वार्ड पार्षद रूबी देवी,आशा देवी, संजय यादव, दामोदर सिंह, नवीन चौधरी, हरि पंडित, कृष्णा ब्रहपुरिया, सुदर्शन यादव, सुजीतो घोष, आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए
हजारीबाग में 2024 का भब्य चातुर्मास कर पैदल मंगल विहार कर जैन संत सूयश सागर जी का मंगलवार प्रातः
झुमरी तिलैया कोडरमा में होगा भब्य मंगल प्रवेश परम ज्ञानी तपस्वी जैन मुनि का कल झुमरी तिलैया के श्रद्धालु भक्त करेंगे स्वागत अभिनंदन झुमरीतिलैया- जैन संत चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम अध्यात्म योगी शिष्य मुनि श्री 108 सुयस सागर जी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश 5 नवम्बर को धर्म नगरी झुमरीतिलैया में हो रहा है पूरे झुमरीतिलैया ,जैन समाज में खुशी उत्साह का माहौल है ज्ञात हो कि पूज्य मुनि सूयश सागर पैदल हजारीबाग से बरही होते हुए झुमरीतिलैया शहर के मुख्य द्वार जिमखाना क्लब में आज रात्रि विश्राम करेंगे गुरुदेव के साथ जैन समाज के युवा पैदल चल रहे हैं आज जिमखाना में भक्तजनों के द्वारा गुरुदेव की भव्य आरती ओर णमोकार चालीसा की जाएगी ।जिमखाना से 5 जुलाई को सुबह 5:00 बजे मंगल विहार कर 7:00 बजे धर्म नगरी झुमरी तिलैया में प्रवेश होगा ।समाज के उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने बताया कि गुरुदेव का झुमरीतिलैया के बड़े जैन मंदिर में प्रवास रहेगा जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं।कल गुरुदेव के प्रवेश में भक्तजन बैंड बाजे डांडिया नृत्य आरती और पाद प्रक्षालन से अपनी भक्ति को प्रदर्शित करेंगे शहर में तोरण द्वार बनाए गए हैं गुरुदेव के नगर भ्रमण के बाद बड़ा जैन मंदिर स्टेशन रोड में गुरुदेव का प्रवचन होगा रास्ते में गाजे बाजे के साथ हजारीबाग ओर कोडरमा समाज के लोग साथ चलेंगे यह सभी जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नविन जैन ने दी
हर्षोल्लास के साथ कलम दवात संग पूजे गए भगवान चित्रगुप्त महाराज
सृष्टि के समस्त प्राणियों के शुभाशुभ कर्मों की गणना करने वाले आदि कायस्थ भगवान चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि के अवसर पर रविवार को कायस्थ समाज के लोगों ने झूमरी तिलैया सहित पूरे कोडरमा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ की गई पूरे जिले में चित्रांश समाज के लोगों ने मंदिर समेत घरों में भी पूरे विधि विधान पूर्वक कलम और दवात की पूजा अर्चना की। कायस्थों ने कलम दवात की पूजा करते हुए अपने-अपने कलम से पन्नों पर भगवान चित्रगुप्त जी की चित्र बनाकर पुष्प,अक्षत, रोली आदि से पूजन कर विस्तार पूर्वक लेखनी चलाई मौके पर कोडरमा के चित्रगुप्त धाम ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि पाप पुण्य का लेखा जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का पूजन उत्सव हम सभी कायस्थों ने हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं।भगवान चित्रगुप्त कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया को प्रजापिता ब्रह्मा की 11000 वर्षो की अखंड तपस्या के फल स्वरुप लेखनी और दावत लेकर उनकी काया से उत्पन्न हुए थे। इसी दिन उनके वंशज कायस्थ समुदाय के लोग उनकी पूजा अर्चना धूमधाम से करते हैं अपनी आजीविका के प्रमुख साधन कलम व दावत की पूजा करते हैं। मौके पर कायस्थ समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित थे ।
डोमचांच में निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता का जनसंपर्क अभियान, रोजगार और विकास के मुद्दों पर जनता से किया संवाद
विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने डोमचांच के विभिन्न गाँवों का दौरा कर जनता से संवाद किया और अपने चुनावी एजेंडे को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शालिनी गुप्ता ने लोचनपुर, गोहदरिया सहित कई गाँवों का भ्रमण किया और डोमचांच बाजार में अपने कार्यालय का उद्घाटन कराया। कार्यालय का उद्घाटन आचार्य सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया गया, जिसमें भारी संख्या में उनके समर्थक भी उपस्थित रहे.निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों के साथ परिवर्तन का संकल्प लिया और कहा कि क्षेत्र की तरक्की एवं खुशहाली उनकी प्राथमिकता रहेगी। इससे पहले, शालिनी गुप्ता ने नवलशाही के कुशमई बच्छेडीह में आयोजित चित्रगुप्त पूजा में भी भाग लिया, जहाँ उन्होंने भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद और समर्थन उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और उनके पक्ष में मतदान का आग्रह किया।शालिनी गुप्ता ने कहा कि डोमचांच के लोग लंबे समय से रोजगार और विकास की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि डोमचांच के प्रमुख आय स्रोत, ढिबरा और पत्थर खदान, लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी और आर्थिक संकट गहरा गया है। डोमचांच बाजार, जो कभी क्षेत्र की शान था, आज वीरान हो गया है। उन्होंने वादा किया कि जनता का साथ और समर्थन मिलने पर वे डोमचांच की खोई हुई रौनक को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।उन्होंने जिले में शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा की और कहा कि जिले के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। युवाओं को छोटी-मोटी नौकरियों के लिए भी जिले से बाहर जाना पड़ता है। शालिनी गुप्ता ने आश्वासन दिया कि उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि उन्हें अपने जिले में ही सम्मानजनक जीवन व्यतीत करने का अवसर मिल सके। इस अवसर पर शालिनी गुप्ता ने जनता से अलमारी छाप पर वोट देने की अपील की और कहा कि यह चुनाव डोमचांच के विकास और खुशहाली के लिए एक नई शुरुआत हो सकता है। उनके इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना और कई समर्थकों ने बदलाव के इस संकल्प में उनका साथ देने का वादा किया।
रामानद सागर शिक्षा निकेतन में पढने आई दो नाबालिक छात्रा हुई लापता
मरकच्चों प्रखंड के नावाडीह। पंचायत स्थित रामानद सागर शिक्षा निकेतन स्कूल में शुक्रवार की सुबह पढ़ने आई दी नाबालिग छात्रा शाम को घर नहीं पहुंची। दोनो दसवीं कक्षा की छात्रा है। देर शाम तक स्कूल से नहीं लौटने के बाद दोनों के परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दिया। मगर देर रात तक इन दोनो नाबालिक छात्रा का कही अता पता नहीं चला। जिसके बाद मरकच्चो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा, एसआई विशाल कुमार, एएसआई मदन मोहन शर्मा ने देर शाम से ही खोजबीन शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी अनुसार दोनों छात्रा प्रतिदिन अपने घर लालगढ़ से नावडीह 1 स्थित रामानंद सागर शिक्षा निकेतन स्कूल पढ़ने के लिए स्कूल बस से आती थी। शुक्रवार को भी स्कूल बस से दोनों छात्रा स्कूल आई मगर फिर बस से घर वापस नहीं लौटी। स्कूल में पढ़ाई लिखाई की मगर जब स्कूल की छुट्टी हुई तो दोनो छात्रा स्कूल बस में ना बैठकर पैदल निकल गई। इस दौरान स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसकी कोई जांच पड़ताल नहीं किया गया। सूत्रों की माने तो दोनो छात्रा स्कूल से ही निकल कर कहीं निकल गयी है। वही इस संबंध में थाना प्रभारी मरकच्चो सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि खोजबीन जारी है जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।