*18,851 पेंशनरों की बनेगी फैमिली आईडी सीडीओ ने सभी ईओ और बीडीओ को दिया निर्देश*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में राशन कार्ड से वंचित 18,851 पेंशनरों की जल्द ही फैमिली आईडी बनेगी। ताकि भविष्य में उनकी पेंशन न रूक सके। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने सभी बीडीओ और अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिया। कहा कि फैमिली आईडी बनाने में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। हर परिवार की फैमिली आईडी बनाना शासन की प्राथमिकता में है। पहले चरण में राशन कार्ड से वंचित लोगों की आईडी बनाई जा रही है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भविष्य में उक्त आईडी का होना जरूरी होगा। इसलिए अधिकारियों की तरफ से इसे बनवाने के लिए जोर दिया जा रहा है। जिले में ऐसे वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशनरों की फैमिली आईडी बनाई जाएगी जिनके पास राशनकार्ड नहीं है। इसके लिए सभी छह बीडीओ और सातों नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। वैसे तो वृद्धा पेंशन के 62 हजार, निराश्रित पेंशन के 38 हजार और दिव्यांग पेंशन के 15 हजार लाभार्थी हैं, लेकिन राशन कार्ड न बनने वाले पेंशनरों की संख्या 18 हजार 851 है।
किस योजना के कितने लाभार्थी वृद्धा पेंशन 62 हजार निराश्रित पेंशन 38 हजार दिव्यांग पेंशन 15 हजार वृद्धा पेंशन के 12 हजार 21, विधवा पेंशन के 5098 और दिव्यांग पेंशन के 1732 लाभार्थी हैं जिनकी फैमिली आईडी बनाई जानी है। सभी बीडीओ और ईओ को निर्देश दिया गया है। डॉ. शिवाकांत द्विवेदी,सीडीओ
Nov 05 2024, 16:27