भदोही में अधिवक्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन: गाजियाबाद में लाठी चार्ज की घटना पर जताई नाराजगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं ने आज बैठक की। बैठक के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य दत्त पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद में लाठी चार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व जिला सत्र न्यायालय के अधिवक्ता आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर गाजियाबाद जिला न्यायालय में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रत्येक घायल अधिवक्ताओं को दो-दो लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। न्यायालय में निहत्था अधिवक्ताओं के ऊपर लाठी चार्ज करना प्रशासन का यह कृत्य दंडनीय है ,इसके खिलाफ कार्रवाई हो। अधिवक्ताओ ने कहा कि न्यायालय गाजियाबाद में न्यायाधीश अनिल कुमार तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए। अधिवक्ताओं ने दिए गए ज्ञापन में जनपद न्यायालय गाजियाबाद के न्यायाधीश अनिल कुमार के विरुद्ध अपराधिक वाद चलाये जाने की मांग किया।इस अवसर पर आलोक कुमार द्विवेदी, अजय कुमार, जयप्रकाश त्रिपाठी, विमलेश कुमार द्विवेदी, भूपेंद्र दुबे, हरिओम बिन्द सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Nov 05 2024, 16:17