*भदोही में अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता माह का किया शुभारंभ, एक महीने तक चलेगा कार्यक्रम*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही पुलिस लाइन में नवंबर माह के दौरान यातायात जागरूकता माह का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ तेजवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस दौरान सीओ, एआरटीओ और थाना प्रभारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोक गायक राजेश परदेसी ने गीतों के माध्यम से वाहनों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। यातायात जागरूकता के तहत नवंबर महीने में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के पहले दिन विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने एक जागरुकता रैली निकाली। रैली को पुलिस लाइन ज्ञानपुर से हरी झंडी रवाना किया। जो कोतवाली रोड, जिला अस्पताल, हरिहरनाथ मंदिर , दुर्गागंज तिहरा होते हुए वापस पुलिस लाइन ज्ञानपुर में समाप्त हुई। इस रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने आमजन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने नशे की हालत में वाहन न चलाने, अधिक सवारी न बैठाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्कों को वाहन न चलाने देने,सील बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट पहनने, और ओवरलोडिंग से बचने के नियमों के पालन पर जोर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने लोगों से सख्ती से इन नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुघर्टना की स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि दुघर्टनाग्रस्त व्यक्ति के लिए पहरे एक घंटे का समय बेहद महत्वपूर्ण होता है।
Nov 05 2024, 16:15