पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यें लोग वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण नीति के तहत बंगला देशी का समर्थन कर रहे हैं
वे झारखंड के गढ़वा में एक चुनावी सभा को कर रहे थे सम्बोधित,
झारखंड डेस्क
गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वा में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि JMM-कांग्रेस-RJD तुष्टिकरण की नीति को लेकर चलती है, जिसके कारण आम जनता के हित के बारे में नहीं सोच सकती.
उन्होंने झारखंड में आदिवासी समाज के खिलाफ साजिश की ओर इशारा किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणा पत्र के स्लोगन रोटी-बेटी-माटी की पुकार झारखंड में भाजपा सरकार को परिभाषित भी किया. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि इंडिया अलायंस में शामिल दलों ने तुष्टिकरण की नीति को चरम पर पहुंचा दिया है. ये तीनों दल सामाजिक ताना-बाना तोड़ने पर आमादा हैं, ये तीनों दल घुसपैठियों का समर्थक हैं.
पीएम मोदी ने आम लोगों की ओर संकेत करते हुए साफ तौर पर कहा कि इंडिया अलांयस में शामिल पार्टियां आपकी रोटी भी छीन रहे हैं, ये आपकी बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प रहे हैं. अगर जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी की यही कुनीति जारी रही, तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि ये आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा दोनों के लिए बड़ा खतरा है, इसलिए इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकना है. पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी बताया कि खतरा कितना बड़ा है.
पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए ये इन घुसपैठियों को पूरे झारखंड में बसा रहे हैं. झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे को बहुत बड़े स्तर पर होता है. उन्होंने खतरे का जिक्र करते हुए कहा, स्कूलों में जब सरस्वती वंदना पर रोक लगने लगे तो समझ में आ जाना चाहिए कि खतरा कितना बड़ा है. जब तीज त्योहारों में पत्थरबाजी होने लगे, माता दुर्गा की पूजा को भी रोक दिया जाए, जब कर्फ्यू लगने लगे तो पता चलता है की स्थिति कितनी खतरनाक है.
उन्होंने आगे कहा, जब बेटियों के साथ शादी के नाम पर छल कपट होने लगे तो पता चलता है पानी सर के ऊपर से गुजरने लगा है. जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन इससे इंकार करे तो पता चलता है कि खतरा कितना बड़ा है. सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुका है. पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस पर हमला करते हुए कहा कि ये आपकी रोटी बेच रहे हैं, ये आपकी बेटी भी छीन रहे हैं और ये आपकी माटी को भी हड़प कर रहे है.अगर झारखंड में जेएमएम- कांग्रेस-राजद की यही यूनिटी जारी रही तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा. यह आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा और दोनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इसलिए इस घुसपैठिया गठबंधन को अपने एक वोट से उखाड़ फेंकना है. आपका एक-एक वोट रोटी-बेटी-माटी को बचाएगा. झारखंड का तेज विकास तभी संभव है जब यहां ऐसी सरकार हो जो केंद्र की योजनाओं को तेजी से लागू करे, इसलिए झारखंड में डबल इंजन कि सरकार जरूरी है
Nov 04 2024, 18:59