*भदोही में जिला स्तरीय बालक्रीड़ा 15 से एक हजार बच्चे लेंगे भाग*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । बेसिक शिक्षा परिषद की जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 15 और 16 नवंबर को होगी। इसमें ब्लॉक स्तर के एकल प्रथम और द्वितीय आने वाले खिलाड़ी जबकि सामूहिक खेलों में प्रथम स्थान पाने वाले होनहार शामिल होंगे। प्राथमिक एवं जूनियर स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दौड़,कूद,जंप और सामूहिक खेलों में खो-खो कबड्डी,वाॅलीबाॅल, फुटबॉल,योग, जिमनास्टिक, एकांकी नाटक, सामूहिक गान, लोक नृत्य, पीटी बैडमिंटन का आयोजन होगा। जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि ज्ञानपुर और डीघ ब्लाॅक में ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद हो चुका है। अभोली, सुरियावां, भदोही और औराई में नौ नवंबर तक पूर्ण होगा। उन्होंने बताया कि करीब एक हजार बच्चे इसमें भाग लेंगे। यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे 18 और 19 नवंबर को मंडल में होने वाले खेलकूद में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अभी स्थान का चयन नहीं हो सका है। पुलिस लाइन और जिला स्टेडियम में होना प्रस्तावित है। जहां स्वीकृति मिल जाएगी वहां आयोजन होगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी को जिम्मेदारी दी गई है।
Nov 04 2024, 16:42