*भदोही के जिला अस्पताल में बनेगा ट्रैक वे मरीजों को होगी राहत,रास्ता खराब होने से होती है परेशानी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अब आपरेशन वाले मरीजों को उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर वार्ड तक नहीं पहुंचगा होगा। आपरेशन वाले मरीजों को वार्ड में पहुंचाने के लिए अब ट्रैक वे बनाया जाएगा। अस्पताल इस कार्य को पूरा कराया जाएगा। अस्पताल में लेबर रुम से इमरजेंसी तक ट्रैक वे का निर्माण होगा। जिला अस्पताल में हर दिन 700 से 800 मरीजों की ओपीडी होती है। हर माह 45 से 50 और हर दिन करीब एक से दो आपरेशन भी होते हैं।
अधिकतर प्रसव के होते हैं। जिला अस्पताल में लेबर रुम से वार्ड तक की दूरी 50 मीटर है। अस्पताल की उबड़-खाबड़ जमीन के कारण लेबर से रुप से वार्ड मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन आपरेशन रुम से वार्ड तक ट्रैक व बनाए जाने का निर्णय लिया है। अस्पताल के मद से ट्रैक वे का निर्माण होगा। करीब तीन फीट चौड़ा और प्लेन ट्रैक बनाया जाएगा।
अस्पताल प्रशासन ने जिला अस्पताल में होने वाली इंटरलाॅकिंग के बाद ट्रैक वे का निर्माण कराएगा। सीएमएस डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक वे नहीं है, लेकिन इसे जल्द ही बनवा दिया जाएगा। अस्पताल से इंटरलाॅकिंग लगाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद इंटरलाॅकिंग लगाई जाएगी।
Nov 03 2024, 16:57