/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *दो साल पहले खड़ा हुआ पिलर, अब बन रहा फुट ओवरब्रिज* News 20 Uttar Pradesh
*दो साल पहले खड़ा हुआ पिलर, अब बन रहा फुट ओवरब्रिज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। प्रयागराज से वाराणसी के मध्य स्थित सबसे बड़े रेलवे स्टेशन माधोसिंह पर जल्द ही यात्रियों को फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिलेगी। बीते दो वर्षों से खड़े पिलर को लेकर अंजान बने अधिकारियों की नींद दो साल बाद खुली है। रेलवे की ओर से अब प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया है। प्रयागराज से वाराणसी के मध्य पूर्वोत्तर रेलवे का सबसे बड़ा स्टेशन माधोसिंह का जंक्शन समाप्त करने के बाद से ही यह उपेक्षा का शिकार होता जा रहा है। अब तक उक्त स्टेशन को यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए फूट ब्रिज उपलब्ध नहीं हो पाया था। दो साल पहले ही लोहे के पिलर खड़े कर दिए गए थे, लेकिन विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण फुट ओवरब्रिज नहीं बन सका था। हालांकि अब रेलवे प्रशासन ने फुट ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। कार्यदायी संस्था के अनुसार तीन महीने के अंदर यह यात्रियों के लिए सुलभ हो जाएगा। इस स्टेशन पर कम से कम छह ट्रेनों का ठहराव होता है।
*कंपोजिट ग्रांट के 1.14 करोड़ जारी, चमकेंगे स्कूल* *पहली किस्त के रुप में आई 25 प्रतिशत धनराशि,खाते में भेजने की तैयारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग के 874 परिषदीय विद्यालयों की रंगाई-पोताई और मरम्मत कार्यों को कराने की राह आसान हो चुकी है। बारिश खत्म होते ही शासन की ओर से कंपोजिट ग्रांट अवमुक्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। पहली किस्त में कंपोजिट ग्रांट की 25 प्रतिशत धनराशि के रूप में 1.14 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। जिसे विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में भेजने की तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है।परिषदीय विद्यालयों की रंगाई-पोताई, मरम्मत सहित रख-रखाव से संबंधित अन्य कार्यों के लिए कंपोजिट ग्रांट का प्रविधान किया गया है। शिक्षण सत्र 2024-25 में कंपोजिट ग्रांट का मद से जिले के 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालयों में से पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित 11 विद्यालयों को छोड़कर 874 विद्यालयों के लिए शासन की ओर से चार करोड़ 65 लाख 25 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत धनराशि में से पूर्व में विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए टैबलेट के संचालन को सिम खरीद के लिए छह लाख 99 हजार 200 रुपये अवमुक्त किए गए थे। शेष बचे चार करोड़ 58 लाख 25 हजार 800 रुपये में से 25 प्रतिशत धनराशि यानी एक करोड़ 14 लाख 56 हजार 450 रुपये अवमुक्त किए गए हैं। जिससे विद्यालयों में रंगाई-पुताई से लेकर जरूरी उपकरण की खरीद हेडमास्टर कर सकेंगे। कंपोजिट ग्रांट की धनराशि विद्यालयों को पांच श्रेणी में बांटकर भेजी जाती है। जिस विद्यालय में छात्र संख्या एक से 30 है, वहां 10 हजार, 31 से सौ बच्चों की संख्या पर 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसी तरह 101 से 250 बच्चों पर 50 हजार और 251 से 1000 बच्चों पर 75 हजार रुपये की धनराशि विद्यालयों के खाते में भेजी जाती है। - कंपोजिट ग्रांट में 25 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त हुई है। इसी दर से विद्यालयों में भेजने की तैयारी की जा रही है। जिससे विद्यालयों में जरूरी कार्य संपन्न कराए जा सकें। -भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।
*भदोही में सुबह-सुबह तड़तड़ाई गोलियां, प्रधानाचार्य हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में प्रिंसिपल हत्याकांड के दो आरोपियों के साथ पुलिस की देर रात मुठभेड़ हो गई है इस मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। दोनों अभियुक्तों के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । शूटरो के साथी व हत्या की साजिश में यह दोनों शामिल थे। गौरतलब है की प्रिंसिपल हत्याकांड में सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड समेत दो आरोपियों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया था। भदोही में बीते 21 अक्टूबर को इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की कार रोककर दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी । सुपारी किलिंग के मास्टरमाइंड सहित दो अभियुक्तों को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था बताया जाता है कि 27 साल पूर्व मास्टरमाइंड सौरभ सिंह के पिता की हत्या हुई थी उसका बदला लेने के लिए उसने सुपारी देकर प्रिंसिपल की हत्या करवाई थी 27 वर्ष पूर्व अजय बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में आयोग से नियुक्त हुए थे लेकिन उसी दौरान उनकी हत्या हो गई और मैनेजमेंट ने योगेंद्र बहादुर सिंह को शिक्षक के पद पर नियुक्त किया था 27 वर्ष पूर्व की उस घटना में मृतक प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर आरोपी थे लेकिन बाद में कोर्ट ने उनको इस मामले में बरी कर दिया था उसी रंजिश को लेकर अजय बहादुर सिंह के बेटे ने सुपारी देकर योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या करा दी थी मास्टरमाइंड और उसका सहयोगी कल गिरफ्तार हुआ था वही इस मामले में बीती देर रात दुर्गागंज क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारो से पुलिस की मुठभेड़ हो गई पुलिस के अनुसार पुलिस टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की ,जवाबी कार्रवाई में बदमाश शकील के बाएं पैर में गोली लगी है जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसका एक साथी आशीष उर्फ भोला भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों आरोपी हत्या की साजिश में शामिल थे और शूटरो के साथ यह भी बैकअप में थे।
*बर्न यूनिट में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी,88 बेड आरक्षित अस्पताल पहुंचने पर मिलेगा तत्काल उपचार, यूनिट 24 घंटे रहेगा संचालित*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।‌दीपोत्सव के महापर्व में कहीं कोई बाधा न आए। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के इकलौते बर्न यूनिट में सुविधाएं बढ़ाने के साथ - साथ जिला अस्पताल के साथ सीएचसी और पीएचसी पर कुल 88 बेड आरक्षित कर दिए हैं। जिसमें अगर कोई बर्न या घायलों का केस आता है तो उन्हें विशेष उपचार मिल सके। दिवाली के उमंग में क‌ई बार लापरवाही भारी पड़ जाती है। दिवाली के उमंग के बीच थोड़ी असावधानी के कारण क‌ई बार लोग झुलस जाते हैं तो सड़क दुघर्टनाएं भी बढ़ जाती है। खासकर बच्चों को लेकर त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता बरते जाने की आवश्यकता होती है। बच्चे पटाखा छोड़ते समय क‌ई बार झुलक जाते हैं। ऐसी स्थिति में तत्काल उपचार मिल सके। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। विभाग की ओर से जिले के विभिन्न अस्पतालों में कुछ 88 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। विभाग की ओर से जिले के तीन बड़े अस्पताल जिसमें जिला अस्पताल एमबीएस भदोही के अलावा सौ शैय्या सरपतहां में 10-10 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। वहीं छह सी‌एचसी पर पांच - पांच बेड और 17 पीएचसी पर दो-दो बेड विशेष तौर पर आरक्षित कर दिए गए हैं। जिससे वहां पहुंचने वाले मरीजों को तत्काल उपचार दिया जा सका। वहीं जिले के सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में संचालित होने वाले 10 बेड के बर्न यूनिट में शिफ्टवार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है,जो मरीजों को आने पर तत्काल उपचार देंगे।


त्योहार के उमंग के बीच किसी तरह की अनहोनी न हो और लोगों की तत्काल उपचार मिल सके। इसके लिए दिवाली बर्न यूनिट 24 घंटे गतिशील रहेगा। वहीं अस्पतालों में कुल 88 बेड भी आरक्षित कर दिए गए हैं। जिससे मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके। डॉ संतोष कुमार चक मुख्य चिकित्साधिकारी
*भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद घर के अंदर छुपा कर रखे थे, दो आरोपी गिरफ्तार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के ज्ञानपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर अवैध पटाखों के भंडारण, निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।‌ इसी के तहत गोपीगंज पुलिस ने नथ‌ईपुर गांव में छापा मारकर अवैध पटाखे बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोपीगंज थाना प्रभारी संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नथ‌ईपुर गांव में एक घर में छापा मारा। जहां अवैध रूप से पटाखों का भंडारा और निर्माण हो रहा था। पुलिस ने शब्बीर अहमद और साहिद अंसारी नाम के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 1 बोरी,3 बड़े थैले और 9 छोटे-बड़े कार्टून में तैयार और आधे तैयार पटाखे बरामद किए। इसके अलावा, पटाखे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, जैसे बारुद और कागज भी बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
*भदोही में LIC एजेंटों ने किया प्रदर्शन,शाखा प्रबंधक को दिए ज्ञापन, बोले - नियम में बदलाव नहीं होने पर करेंगे आंदोलन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी कार्यकर्ता आज एलआईसी कार्यालय का प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में एजेंटो ने एलआईसी शाखा प्रबंधक को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। आज ज्ञानपुर नगर स्थित जीवन बीमा कार्यालय पर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के पदाधिकारी ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान जीवन बीमा निगम के द्वारा नई नीति लागू करने का विरोध किया। पदाधिकारी ने कहा कि 1964 केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शाखा प्रबंधक के कमीशन पर प्रीमियम में बढ़ोतरी आयु मे कम करने कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि नए नियम का लागू करना हम सभी एजेंटो के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में नए नियम को तत्काल प्रभाव से वापस किया जाए। एजेंटो ने कहा कि अगर नियम में बदलाव नहीं किया गया तो हम सभी एजेंट शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर सत्यनारायण मौर्य, दयाशंकर यादव, अमला प्रसाद मौर्य, छविनाथ यादव, विनोद कुमार यादव सहित काफी संख्या में एलआईसी एजेंट मौजूद है।
*भदोही में युवक के घर से मिला अवैध पटाखा पुलिस बोली - विस्फोट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

गोपीगंज पुलिस को बीती रात बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र के काली महाल में बीती रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के घर से 13 कार्टून और चार बोरियां अवैध विभिन्न तरह के पटाखा बरामद हुआ। पुलिस गिरफ्तार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी द्वारा आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत जनपद में अवैध रूप से पटाखा भंडारण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। जिस क्रम में चौकी प्रभारी कस्बा गोपीगंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर बीती रात कस्बा गोपीगंज मिर्जापुर रोड काली मोहाल मंदिर के पीछे स्थित घर में अवैध रूप से पटाखा भंडारण का पर्दाफाश किया। पटाखा भंडारण करने के आरोपी पवन गुप्ता पुत्र जवाहरलाल गुप्ता निवासी मिर्जापुर रोड काली मोहाल के पीछे कस्बा गोपीगंज को गिरफ्तार किया। पुलिस के तलाशी के दौरान घर में अवैध रूप से भंडारण किए गए पटाखा बरामद किया गया। जिसमे 13 कार्टून व 4 बोरियों में विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखा बरामद किया गया। बरामद अवैध पटाखा के सम्बंध में कोई अधिकार प्रमाण पत्र ना होने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। इस संबंध में चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
*भीड़ वाले इलाकों से दूर जीआईसी समेत नौ स्थानों पर बिकेंगे पटाखें*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। दीपावली में दुकानदार भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे की बिक्री नहीं कर सकेंगे। डीएम के निर्देश पर जिले में विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर समेत नौ स्थानों का चयन किया गया है। जहां पटाखे आदि बेचे जा सकेंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिक्री करने पर कार्रवाई होगी। सुरक्षा के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर लोग खुशी में पटाखे जलाते हैं। पूर्व के वर्षों में ज्ञानपुर, गोपीगंज और भदोही नगर में पटाखे की दुकानों और भंडारण वाले स्थानों पर हुई घटनाओं के मद्देनजर इस साल भी पटाखों की बिक्री के लिए स्थानों का चयन किया गया है। चिह्नित स्थानों पर ही दुकानदार पटाखे की बिक्री कर सकेंगे। इसके लिए 60 से 70 दुकानदारों को अस्थायी लाइसेंस दिया गया है। धनतेरस से दीपावली के दिन तक तीन दिन लाइसेंस प्राप्त दुकानदार पटाखे आदि की ब्रिकी करेंगे। अग्निशमन विभाग के मुताबिक ज्ञानपुर में जीआईसी का मैदान , सुरियावां में नगर पंचायत का मैदान, भदोही में रामलीला मैदान, रजपुरा में विजयदशमी मैदान,न‌ई बाजार में रामलीला मैदान, दुर्गागंज में सब्जीमंडल के बगल का मैदान पर पटाखों की बिक्री होगी। इसी तरह गोपीगंज में रामलीला मैदान, महाराजगंज बाजार में मच्छरहट्टा मछली बाजार मैदान के पास,औराई में काशीराज इंटर कॉलेज, जंगीगंज में सीतामढ़ी रोड तालाब पर पटाखे बेचे जाएंगे। अग्निशमन अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर ही पटाखे बेचे जाएंगे। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखों की दुकान लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।
*350 पंचायतों में लगे सीसी कैमरे, बैटरी रिचार्ज न होने से अधिकतर बंद*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गांव में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए ग्राम पंचायतों में 350 सीसी कैमरे लगे थे। एक डेढ़ साल से रिचार्ज नहीं होने से अधिकतर कैमरे बंद हो गए। कई गांव में तो छह से लेकर आठ माह से यह कैमरे शोपीस बने हुए हैं। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। भदोही जिले में 546 ग्राम पंचायतें हैं। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पंचायत राज विभाग की ओर से करीब एक से डेढ़ साल पूर्व तक 350 गांव में कैमरे लगाए गए थे। इस पर करीब 25 लाख से अधिक का खर्च आया था। शुरुआत में यह कैमरे सही रहे, लेकिन बाद में पंचायतों की तरफ से ध्यान न देने से तीन से छह महीने में कैमरे का रिचार्ज खत्म होने से वह बंद हो गए। सुरियावां के पट्टीबेजांव, महजूदा, बिहियापुर, अर्जुनपुर, अभोली ब्लॉक के अभोली, भदोही के संवरपुर, रोटहां, चौरी, ज्ञानपुर के मिल्की, देवाजितपुर, डीघ ब्लॉक के डीघ, इनारगांव समेत अन्य गांव में लगे कैमरे बंद हो चुके हैं। इससे मुख्य तिराहे, चौराहे एवं सार्वजनिक स्थलों के आसपास लगे कैमरे सिर्फ शोपीस बन कर रह गए हैं। इसका फायदा न तो पुलिस को मिल रहा है और न ही गांव के लोगों को। आपराधिक मामलों की जांच में पुलिस को सीसी फुटेज नहीं मिल पा रहा है। उनकी जांच बाधित रहती है। सीसी कैमरे खराब होने से चोर, उचक्के किसी भी वारदात को अंजाम देकर चले जाएंगे। पुलिस सिर्फ जांच के नाम पर खानापूर्ति तक सिमट कर रह जाएगी पुलिस की जांच में मिलता था सहयोग ग्राम पंचायतों मे सुरक्षा के दृष्टि से लगे कैमरों से पुलिस को जांच में काफी सहयोग मिलता है। चोरी के साथ अन्य अपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान करने में आसानी होती है। गांव से बाहर निकलते समय अपराधी कैमरे में कैद हो जाते हैं, लेकिन कैमरे बंद होने से वह बच कर निकल जा रहे हैं। सीसी कैमरा लगवाने का कोई फायदा नहीं मिलता। ग्राम पंचायतों में सुरक्षा के लिए लगे कैमरे को रिचार्ज करने का पत्र जारी किया है। दीपावली तक सभी कैमरे चालू कराने का निर्देश दिया है। जिन गांव में अभी तक कैमरे नहीं लगे हैं, उनकी सूची भी मांगी गई है। -संजय मिश्रा, डीपीआरओ
*त्यौहार पर जागा खाद्य सुरक्षा विभाग, 28 सैंपल लिए, रिपोर्ट दिवाली बाद आएगी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। त्योहारों पर खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावट और नकली खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए जांच अभियान चलाता है। एक माह में 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। लेकिन 15 से एक महीने बाद आने वाली इनकी जांच रिपोर्ट के कारण पर्व और त्योहार में मिलावट रोकने की कवायद बेमानी साबित होगी। क्योंकि जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई जब तक होगी तब तक त्योहार बीत चुके होंगे।त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट जाती है। महीने भर में मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट सहित 100 से अधिक दुकानों में खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान जांच के लिए मिठाई, पनीर समेत अन्य खाद्य पदार्थ के 28 सैंपल लिए गए। इसकी जांच रिपोर्ट 15 दिन से लेकर एक महीने में आएगी।होली, दीपावली समेत अन्य प्रमुख त्योहारों पर मांग अधिक बढ़ने से दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थ के साथ अन्य खाद्य सामग्री की मांग बढ़ जाती है। इसकी पूर्ति करने के लिए मिलावटखोर सेहत से भी खिलवाड़ करते हुए सप्लाई शुरू कर देते हैं। बाजार में मिलावटी पनीर, मिठाई, छेना के साथ ही दूध तक बिकने लगती है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही खाद्य विभाग की टीम एक बार फिर अलर्ट हो गई है। विभागीय आंकड़ो पर गौर करें तो 25 सितंबर से 25 अक्तूबर तक खाद्य विभाग की टीम ने औराई, ज्ञानपुर और भदोही तहसील क्षेत्र की 100 से अधिक दुकानों पर जांच की। इसमें 28 सैंपल लिए गए। एक महीने में 28 सैंपल जांच के लिए लिया गया है। 15 दिन से लेकर एक महीने में रिपोर्ट आएगी। जिसमें सैंपल फेल होने पर वाद दाखिल किया जाएगा। साल 2023 की दीपावली के समय 27 सैंपल जांच में भेजे गए। जिसमें 16 फेल हो गए। इसमें पनीर, दूध और मिठाई शामिल रहे। दुकानदारों के खिलाफ वाद दाखिल कराते हुए जुर्माना लगाया गया। शशिशेखर, खाद्य सुरक्षा आयुक्त