भदोही में 500 छात्र - छात्राओं को मिला स्काॅलशिप
भदोही।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संस्कृत छात्रवृत्ति योजना व संस्कृति संवर्धन कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में संस्कृत संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, , मुख्य विकास अधिकारी डॉ शिवाकांत द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान,जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 500 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरण किया गया।कलेक्टर सभागार में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के तहत आयोजित संस्कृत संवर्धन कार्यक्रम में 500 छात्राओं स्कॉलरशिप वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लगातार बच्चों के पठन-पाठन में सहयोग करने के लिए विभिन्न योजना संचालित किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जहां स्मार्टफोन टैबलेट का वितरण किया जा रहा है।
वही स्कॉलरशिप का वितरण होने से बच्चों के शिक्षा में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में कुछ बच्चे ऐसे भी हैं कि जो शिक्षा से जरूरत की सामान नहीं ले पाते । ऐसे में यह स्कॉलरशिप उन बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार व केंद्र की भाजपा सरकार प्रयासरत है।
Oct 28 2024, 15:42