44वर्षीय अधेड़ की नाले में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा पी एम हाउस ,
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र के थाना कप्तानगंज अंतर्गत बनकट जगदीश ग्राम पंचायत के जलालपुर महाबल पट्ठी गांव में पिछले कई सालों से अपनी ससुराल में रह रहे 44 वर्षीय अधेड़ की नाले में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया। मृतक पिछले कई सालों से फालिज का शिकार हो गया था जो डंडे के सहारे से सुबह-शाम गांव के सीवान में घूमने के लिए निकलता था। हमेशा की तरह वह शाम लगभग पांच बजे गांव के पूरब वाली बाग में घूमने के लिए निकला था। बताया गया है कि शौच के बाद वह नाले की तरफ पानी छूने गया तभी उसे पानी छूते वक्त चक्कर आ गया और वह पानी में गिर गया। नाले में पानी गहरा था लिहाजा वह पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम संजय कुमार था जो अहरौला थाने के इटौरी करनपुर गांव का निवासी था। पिछले कई सालों से मृतक अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ अपनी ससुराल जलालपुर महाबल पट्ठी में रहता था। मृतक की पत्नी सुधा देवी अपने परिवार के भरण-पोषण करने के लिए आजमगढ़ शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में साफ सफाई का काम करती है।
Oct 27 2024, 20:53