डीएम ने विद्युत, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश
प्रयागराज। अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की सहअध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ पर्व, अक्षय नवमी, हरिप्रबोधनी एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा त्योहारों को पवित्रता, सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से इन आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों के सकुशल आयोजन कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था व नागरिकों को कोई समस्या व असुविधा न होने पाये।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी नगर से कलेक्टेज्ट में त्योहारों के अवसर पर किसी भी आपात कालीन स्थिति के दृष्टिगत एक कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने व कंट्रोल रूम में प्रशासन, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के लिए कहा, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगरी ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है, जिसका नं0-0532-2641577 व 0532-2641578 है। इन नंबरों पर कोई भी नागरिक आपात स्थिति की जानकारी दे सकता है।
जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्लूडी, पीडीए, के सम्बंधित अधिकारियों से गड्ढ़ा मुक्ति कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अवशेष कार्र्यों को 28 अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर लें और इसके सम्बंध में प्रमाणपत्र भी कंट्रोल रूम को उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों से इस अवसर पर मंदिरों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था व नाइट पेट्रोलिंग कर सभी खराब रोड़ लाईटों को चिन्हित कर 28 तारीख के पूर्व ही सही कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फागिंग, एण्टी लार्वा, नाली-नालों की सफाई नियमित रूप से करायी जाती रहे, कहीं पर भी जल-जमाव की स्थिति न होने पाये।
उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से चौराहों पर सौन्दर्यीकरण व लाइटिंग की व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बाजार समितियों के साथ बैठक कर उनसे सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी को विद्युत की निर्बाध आपूर्ति कराये जाने हेतु खराब ट्रांसफार्मर व जर्जर तारों को बदलने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें समय से कराये जाने के साथ 26 तारीख तक सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित होने सम्बंधी प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को पटाखे की बिक्री हेतु निर्धारित किए गए स्थल पर लाइसेंस प्राप्त दुकानों के माध्यम से ही बिक्री सुनिश्चित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने पटाखों की ब्रिकी करने वाली दुकानों पर सभी मानकों व दिशा-निदेर्शों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। पटाखा बिक्री स्थलों पर फायर सेफ्टी की व्यवस्था व फायर ब्रिगेड वाहन को एलर्ट मोड में रखने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही कराते हुए पटाखे निर्माण की अवैध फैक्ट्ररी के संचालन पर रोक लगाये जाने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस अवसर पर दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के सम्बंध में एक प्लान बनाकर उसे 25 तक कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अस्पतालों में इमरजेंसी बर्न यूनिट व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने खाद्ध सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से लगातार छापे की कार्यवाही कर खाद्ध पदार्थों के नमूने संकलित करने व मिलावटी मावा व दूध की आपूर्ति पर रोक लगाये जाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी ने धनतेरस व दीपावली के पर्व पर देर रात तक खरीददारी के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा, चेन स्नैचिंग व छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने हेतु देर रात तक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाजारों में अतिक्रमण से जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए यातायात व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर प्रकाश, पीएस सिस्टम की व्यवस्था, साफ-सफाई, चेंजिंग रूम, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, गोताखोर, बैरिकेटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिया है। उन्होंने विद्युत विभाग को घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने सफाई की व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम एवं नगर पंचायतों में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के घाटों पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया है कि साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहें। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस की तैनाती किए जाने, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था आदि की व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने गहरें पानी में साइनेज एवं बैरिकेटिंग लगाये जाने के निर्देश दिये है।
अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग त्यौहारों को सामाजिक सौहार्द, एकता व भाई-चारे के साथ मनाये। यदि कोई भी व्यक्ति सामाजिक कटुता व वैमन्स्यता फैलाने का कार्य कर रहा है या अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो उसकी सूचना सबसे पहले 112 पर दें, जिससे कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही हो सके और सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को कायम रखा जा सके। उन्होंने बस स्टैेण्ड, रेलवे स्टेशनों, सरार्फा की दुकानों सहित अन्य स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के लिए कहा है। उन्होंने जुआं, सट्टा खेलने वालों पर विशेष सर्तकता एवं निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निरंतर भ्रमणशील रहकर चॉक-चौबंद व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अजय राय, सिविल डिफेंस व जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 24 2024, 09:29