मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों में ठण्ड के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
भूपेंद्र तिवारी
प्रयागराज। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार में सीएम डैशबोर्ड के प्रगति की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा उसका नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने गोवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाली ठण्ड के दृष्टिगत गौशालाओं में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से हरे चारे की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष हरे चारे की शत-प्रतिशत बुआई सुनिश्चित हो जाये। गोवंशों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी पशुचिकित्साधिकारियों को दिया है।
उन्होंने छुट्टा गोवंशों को शत-प्रतिशत रूप से गोआश्रय स्थलों में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ गोआश्रय स्थलों पर प्रकाश व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों को नियमित रूप से गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें बनाये रखने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना के तहत शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ लाभाथिंर्यों को मिलने वाले इंसेन्टिव का भुगतान समय से सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से बैठक करते हुए आशा/एएनएम सहित सभी कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने के साथ-साथ आशाओं का भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये।मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जमीनी विवाद के कारण यदि कहीं पर कार्य प्रभावित हो रहा हो, तो जिला प्रशासन के द्वारा जमीन से सम्बंधित विवाद का निस्तारण कराते हुए कार्य को समय से पूर्ण करा लिया जाये। मण्डलायुक्त ने सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निमार्णाधीन सेतुओं के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, उन सड़कों के निर्माण के पूर्व विद्युत विभाग, जल निगम तथा अन्य सम्बंधित विभाग अपने से सम्बंधित कार्यों को सर्वप्रथम करायें, उसके बाद सड़क का निर्माण कार्य किया जाये, जिससे कि सड़क बनने के बाद कटिंग का कार्य न हो। विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विभाग के द्वारा योजनाओं से सम्बंधित कार्यों के लिए पैसा जमा किए जाने के पश्चात तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि विभाग में पैसा जमा किए जाने के बावजूद भी यदि विद्युत कनेक्शन देने में लापरवाही पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मत्स्य पालन हेतु पट्टा दिए जाने की कार्यवाही समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित मण्डलीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के क्रियान्वयन में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार माँदड़, जिलाधिकारी फतेहपुर रविन्द्र सिंह, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ संजीव रंजन, जिलाधिकारी कौशाम्बी मधुसूधन हुल्गी, मुख्य विकास अधिकारीगण सहित सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Oct 24 2024, 09:28