जन समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी, गिनाई अलग-अलग विभागों की खामियां
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने जिले के ब्लॉकों में लंबित जन समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग किया। मांगो को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विद्युत पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जांच के नाम पर छोटे-छोटे लोगों का शोषण कर रहे हैं। जिसे तत्काल बंद किया जाए। भदोही का ब्लॉक के बीजापुर में महीनो से नलकूप बंद है।
जिससे किसानों को सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे चालू कराया जाए। अभोली ब्लॉक के गौरा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व सुविधाओं का अभाव है। जिसे तत्काल प्रभाव के पूरा किया जाए। जिले में विद्युत विभाग के कर्मचारी मीटर रीडिंग सही तरीके से ना करके वसूली करने का काम कर रहे हैं, जिसे रोका जाए।
अभोली ब्लॉक में 20 वर्ष से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार है उसे अभी चालू नहीं किया गया। जिसे तत्काल चालू कराया जाए । उन्होंने कहा कि सुरियावा के छनौरा पट्टी बेजाव मार्ग का खस्ताहाल है ,जिसका निर्माण कराया जाए। जिससे आवागमन में लोगों को राहत मिल सके । कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी ने विभिन्न मांगू एवं लंबित समस्याओं के निस्तारण करने को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर निस्तारण कराने की मांग किया।
Oct 23 2024, 16:37