वाराणसी में स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस नाराज, निर्णय वापस लेने की मांग
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पदाधिकारी जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में गांधी पार्क ज्ञानपुर में धरना दिया। धरना पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के सिगरा में स्थित स्टेडियम के पूर्व नाम बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाने के निर्णायक वापस लेने की मांग किया।
कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया।धरने पर बैठे कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि गत दिनो वाराणसी के सिगरा में स्थित बाबू संपूर्णानंद स्टेडियम का आधुनिक निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
उक्त स्टेडियम के उद्घाटन के साथ ही स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद जी का नाम हटा दिया गया, जो पूरी तरह गलत है एवं गौरवशाली विरासत का अपमान है । उन्होंने कहा कि संपूर्णानंद जैसे लोकप्रिय मनीषी राजनेता का नाम किसी प्रतिष्ठा से हटा दिया जाना सहज उनके तथा काशी के लोगों की भावनाओं का ही नहीं अपितु काशी की विद्वत,आचार्य और सत्य त्याग नैतिक मूल्यों की आदर्श राजनीति के लड़ाई लड़ने वाले का घोर अपमान है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी इस कृत्य का घोर निंदा करते हैं। हम सभी लोग देश के राष्ट्रपति से ऐसे निर्णय को वापस लेने की मांग करते हैं । इस अवसर पर सत्येंद्र तिवारी ,मुसीरी इकबाल, मामूद खान, सुरेश चंद मिश्रा, सुरेश चंद उपाध्याय, महेश मिश्रा, हीरा दुबे, राजेश कुमार, वसीम अंसारी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
Oct 23 2024, 16:06