पहली लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली से लौटे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व CLP लीडर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कितने सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस
यहां जाने पाकुड़ विधानसभा से आलमगीर आलम के बदले किसको मिलेगी टिकट
रिपोर्टर जयंत कुमार
दिल्ली में चुनाव स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक मे शामिल होकर रांची लौटे झारखण्ड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और CLP लीडर डॉ रामेश्वर उरांव रांची पहुंचे। इनके साथ सिमडेगा के कांग्रेस विधायक और उम्मीदवार भूषण बाड़ा और मांडू विधायक और उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल भी रांची पहुंचे।
जहां कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 21 कांग्रेस उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी हो गई है बाकी लिस्ट भी जल्दी जारी हो जाएगी। कांग्रेस को 30 सिट गठबंधन के तहत मिल रही है। जिस पर पार्टी चुनाव लड़ेगी। वही बरही विधानसभा और पाकुड़ विधानसभा सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि सब कुछ क्लियर है पाकुड़ विधानसभा सीट आलमगीर आलम के परिवार को ही जाएगी। ज्यादा संभावना है उनके सुपुत्र को मिलेगी। वहीं बरही सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आज बरही की भी स्थिति क्लियर हो जाएगी।
वही गठबंधन में सीटों को लेकर मची उठा पटक पर कहा कि सब क्लियर हो जाएगा अब हम लोग आ गए हैं।
वही राजद की नाराजगी पर पूछा क्या सवाल पर कहा कि उनको नाराज नहीं होना चाहिए हर बार उनका साथ मिला था। उसी के तहत थी हम लोगों ने इस बार भी तय किया है एक नया खुशी का विषय यह है की माले के साथ वामदल भी इस बार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए झामुमो कांग्रेस अपना सीट शेयर करना चाहिए।
वहीं कांग्रेस के CLP लीडर डॉ रामेश्वर उरांव पार्टी द्वारा फिर से लोहरदग्गा से उम्मीदवार बनाये जाने पर कहा कि जहां कांग्रेस 30 सीटों पर लड़ेगी ये तय है, राजद पर पूछे गए सवाल पर कहा की मैं दिल्ली में था क्या कुछ बातें हुईं है ये मुझे नही पता , पता करके बता पाऊंगा। वहीं हेमन्त सोरेन की सरकार सबसे भर्स्ट सरकार पर कहा, जनता सब जानती है फैसला जनता करेगी ...
वहीं मांडू से उम्मीदवार बनाये गए जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि निश्चित रूप से पार्टी नेतृत्व ने जो भरोसा कर मुझ पर विश्वास जताया है इसके लिए सभी को अपनी ओर से धन्यवाद और उनका आभार करता हूं। साथी कहां की लोकसभा चुनाव अलग था विधानसभा चुनाव अलग होता है। वहीं लोगों के पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में आने जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह तो आना जाना लगा रहता है।
साथी कहां की मैं अपनी जीत को लेकर के आश्वश्त हूं क्योंकि मैं मांडू का सिटिंग MLA हूँ। और क्षेत्र में लगातार हूँ, तो मुझे लगता है कि जनता अपना आशीर्वाद मुझे देगी।
Oct 22 2024, 22:19