बूढ़नपुर गन्ना समिति पर तीन डायरेक्टर क्षेत्रों के पर्चे खारिज, भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर गन्ना समिति पर बृहस्पतिवार को नौ डायरेक्टर पदों के लिए नामांकन दाखिल कराया गया था। आज यानि कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। सुरक्षा के दृष्टिगत नामांकन स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। यही नहीं एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, एसपी ग्रामीण चिराग जैन भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके मौजूद रहे। बताते चलें कि बृहस्पतिवार को नामांकन के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली गलौज देखने को मिला था। चुनाव अधिकारी तहसीलदार बूढ़नपुर अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की जांच होना था।जिसमें तीन डायरेक्टर क्षेत्र के नामांकन को खारिज कर दिया गया। एक डायरेक्ट क्षेत्र से निर्विरोध डायरेक्टर चुना जाना है। शेष पांच डायरेक्टर क्षेत्रों में चुनाव होना है। तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा से जब पूछा गया कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की वजह क्या है तो उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों को खारिज करने की कई वजह है। वहीं भाजपा के पदाधिकारीगण अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखे। भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सरकार में गन्ना समिति का चुनाव कब होता था यह पता ही नहीं चलता था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में चुनाव कराया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही लोकतंत्र की असली रक्षक है। भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने में ही सभी किसान भाइयों का भी हित है। भाजपा हमेशा किसानों की हितैशी रही है। उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि अब हमारा ही प्रत्याशी इस गन्ना समिति का अगला अध्यक्ष होगा और हम लोग सभी किसान भाइयों की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह, संतोष यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा, हर्षित सिंह, इन्द्रभान सिंह, मोंटी सिंह, चन्द्रजीत तिवारी, रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरीश तिवारी, बालमुकुन्द सिंह, जितेन्द्र मोहन वर्मा, जयप्रकाश पाण्डेय सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Oct 22 2024, 21:00