भदोही में प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, एक के बाद एक बरसाई 10 गोलियां
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही के कोतवाली के पास बसवानपुर गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रबंधक योगेन्द्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां मारकर पूरे शरीर को छलनी कर दिया। भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी प्रधानाचार्य घर से निकलकर अपने भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज जा रहे थे।
भदोही कोतवली के पास अमिलौरी गांव निवासी योगेन्द्र बहादुर सिंह (56) भदोही स्थित इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हैं। हर दिन की भांति सोमवार की सुबह अपने चालक संतोष सिंह के साथ कॉलेज के लिए निकले थे। चालक संतोष सिंह बीते 20 सालों से उनके साथ ही है।बताया जा रहा है कि अभी वे अपने घर से 700 से 800 मीटर की दूरी पर बसवानपुर के पास पहुंचे ही थे कि इस बीच बाइक पर सवार दो युवक हाथ में मोबाइल लिए सामने से आते दिखाई दिए। दोनों उनकी कार को हाथ देकर रोका और कार का शीशा खोलकर उन्हें मोबाइल लेने की बात कही।इसके बाद प्रधानाचार्य ने जैसे ही कार का शीशा खोला दोनों बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां उनके सीने में उतार दी। इसके बाद आखिरी गोली कार के पहिए में मारकर फरार हो गए। जिससे कि प्रधानाचार्य को तत्काल अस्पताल पहुंचाया न जा सके।
गोलियों से छलनी होने के बाद मौके पर ही उकनी मौत हो गयी। इधर पुलिस को इसकी जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गयी। उनके शव को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में रखा गया है। जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है।
Oct 22 2024, 16:40