राम वनवास की लीला का मंचन देख भाव विभोर हुए दर्शक
धर्मेन्द्र कुमार
ओबरी, प्रयागराज। यमुनापार कोरॉव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार रात कलाकारों ने राम बनवास की लीला का मंचन किया। राम बनवास लीला का शानदार मंचन देख दर्शक भाव विभोर हो उठे।
वही आदर्श रामलीला कमेटी ओबरी के कलाकारों ने दशरथ कैकयी संवाद, मंथरा कैकयी संवाद का मंचन किया।रामलीला मंचन में मंथरा-कैकयी से कहती है कि जाल फैलाकर साजिश के तहत राम के राजतिलक के लिए समय सुनिश्चित किया है। कैकयी कोप भवन में चली जाती है और वहां जाकर जमीन पर सो जाती है।
तब राजा दशरथ कोप भवन में आते हैं और कैकयी से उनकी उदासी का कारण पूछते हैं। कैकयी कहती हैं कि जब देवासुर संग्राम में मैंने आपकी रक्षा की थी तब आपने मुझे दो वर देने की बात कही थी। पहले वचन में कैकयी भरत का राज्याभिषेक और दूसरे में राम को 14 साल का वनवास मांग लेती हैं।
इस कमेटी के प्रबंधक , स्वर्गीय धीरेंद्र प्रताप सिंह, इस मौके पर श्रीरामलीला सभा के मैनेजर भोलू सिंह, कोषाध्यक्ष जय सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष जज सिंह, लक्ष्मी शरण सिंह, ओम प्रकाश सिंह, लालजी सिंह, (जोकर) मुन्ना सिंह, मिथिलेश सिंह, संजय सिंह, भाजपा मंत्री यमुनापार पिंटू सिंह परिहार, बाबू सिंह, आशुतोष सिंह, ओम प्रताप सिंह, डांसर हीरा भगेश्वर वाले, व्यास राम जी सिंह पटेल, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Oct 21 2024, 20:03