भारतीय किसान यूनियन किसान- राजीव सिंह चंन्देल नेतृत्व में चला धरना प्रदर्शन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
खीरी, प्रयागराज। खीरी थाना क्षेत्र के खूंटा चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना प्रारंभ हो गया है। इटवा रजवाहा में जब तक टेल तक पानी नहीं आता और खेतों में सिंचाई नहीं हो जाती तब तक भारतीय किसान यूनियन किसान का धरना चलता रहेगा ।एसडीएम मेजा एक्सीडेंट सहित कई बड़े अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है कि यहां पर धरना प्रारंभ हो गया है ।फेसबुक लाइव व एलआईयू के माध्यम से खीरी थाना को भी सूचना दिलवा दिया गया है कि खूटा चौराहे पर किसान धरने बैठे हैं ।
अब इन अधिकारियों की जि पहुंचता तब तक कोई किसान धरना से नही उठेगा। धरने में मंडल अध्यक्ष भइया जी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू राज आदिवासी , जिला महासचिव बिहारी लाल प्रजापति मास्टर जी, जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी , तहसील उपाध्यक्ष निर्मला आदिवासी, ब्लाक अध्यक्ष मेजा शंकराचार्य, तहसील उपाध्यक्ष मेजा पन्ना सिंह, पूर्व फौजी कमलेश सिंह, पूर्व बीडीसी प्रभु सिंह, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अंकित सिंह पटेल, ग्राम प्रधान हरिहर पटेल जी, विष्णु कोल, राजकुमार कोल, कल्लूकोल, संचालक करन सिंह आदि शामिल हैं।
Oct 21 2024, 19:56