/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz औरंगाबाद के गोह में एक दिवसीय जदयू कार्यकारिणी विस्तारित बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर दिया गया जोर Aurangabad
औरंगाबाद के गोह में एक दिवसीय जदयू कार्यकारिणी विस्तारित बैठक का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर दिया गया जोर

औरंगाबाद : आज सोमवार को जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्व विधायक स्वर्गीय अवध सिंह स्मृति भवन में जदयू पार्टी के कार्यकारिणी विस्तारित बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी पुनम कुशवाहा की देखरेख में आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि एक जुट होकर प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है।सूबे की सरकार नीतीश कुमार की हाथों को 2025 में मजबूती के साथ उनके हाथों को मजबूत करना है। हमलोग अपने आप में द्वेष की भावना को समाप्त कर एक दूसरे को कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करें।जो जदयू पार्टी से निकल कर इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें भी जोड़ने का प्रयास करें। हमारे पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार देश में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने बिहार को विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है।

इस बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार उर्फ गुंजन सिंह एवं संचालन वृजमोहन वर्मा ने किया। पार्टी को विस्तारित करने के लिए सभी सदस्यों ने अपनी बातों को प्रबुद्धता के साथ रखा।

इस मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विंदेश्वरी शर्मा, सीताराम दुखारी, मधू बाबू , अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह,पुरुषोत्तम शर्मा, चंदेश्वर विंद, अरविंद सिंह, नागेश्वर सिंह, राधा चौहान, गजेन्द्र कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गोह से गौतम कुमार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई कांडों के आरोपी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बंदेया पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कई कांडों में संलिप्त आरोपी बंदेया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी राजा ठाकुर को एक देशी सिक्सर व छः जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बंदेया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपी राजा ठाकुर का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। यह गोह थाना कांड संख्या 98/81, 171/81, 17/86, 21/86, 56/86 का वांछित आरोपी है। गिरफ्तार अभियुक्त पर बंदेया थाना कांड संख्या 86/24 दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व एएसआई ब्रजेश कुमार रंजन के साथ पुलिस बल शामिल थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

औरंगाबाद : जिले के गोह थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित कोसडीहरा मोड़ के समीप से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की मायके वालों ने हत्या का आरोप ससुराल पक्षों पर लगाया है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मृतका की पहचान कोसडीहरा मोड़ निवासी पिन्टू चौधरी के 25 वर्षीय पत्नी पूनम देवी के रूप के हुई है।

मृतका के भाई जम्होर थाना क्षेत्र के कुर्मा गांव निवासी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि उसकी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व ही पिन्टू के साथ हुई थी, उसकी एक पुत्री भी है। तब से लगातार ससुराल पक्षों के द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था। रविवार को ही अपनी बहन से फोन पर बात की थीं, सबकुछ ठीक था। अचानक सुबह करीब 10 बजे आस पास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपकी बहन की मृत्यु हो गई है।

सूचना पर जब अपने बहन के घर पहुँचे तो बहनोई सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिससे मृतका के भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अब तक मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है। अब तक लिखित शिकायत मृतका के परिजनों द्वारा नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मध्य विद्यालय अमीलैना में बीडीओ का औचक दौरा, मध्यान भोजन का स्वाद लिया

           

प्रखंड के मध्य विद्यालय अमीलैना मे शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद यूनिस सलीम ने अवचक विद्यालय में पहुंच कर मध्यान भोजन का गुणवत्ता की जांच की तथा विद्यालय के बच्चों के साथ बैठकर बनाए गए मध्यान भोजन चखा इसके बाद उन्होंने सभी कमरे में 

पहुंचकर विद्यालय के बच्चों से शिक्षा से संबंधित एवं मध्यान भोजन से संबंधित गुणवत्ता के बारे में विशेष जानकारी लिया इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर कुमार से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मध्यान भोजन का खाना चखने के बाद प्रधानाध्यापक को कहां की सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में आप गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन बना रहे हैं

 प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए आप सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं इसी तरह प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को सीख लेने की जरूरत है कहा कि बेहतर रूप से विद्यालय में पठन-पाठन तथा मध्यान भोजन मीनू के अनुसार बनाए जा रहे हैं 

बच्चों ने भी मध्यान भोजन से खुश नजर आए जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इसी तरह अन्य विद्यालय में अवचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय में बच्चों को शिक्षा तथा मध्यान भोजन में गुणवत्ता लाने की प्रयास किया जाएगा कहां की सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर आप विद्यालय में प्राप्त मात्रा में शिक्षक की पदस्थापना करा रही है इसके अलावा संसाधन उपलब्ध करा रही है निश्चित रूप से बचो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराए जाएंगे

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी : 3000 किलो जावा महुआ किया विनष्ट, 210 ली महुआ देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के कजपा टोला अनंत बिगहा , बन बिगहा दोसीला, चरकावां उपरिडीह एवं मई भुईया बिगहा में पुलिस ने शराब के बिरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 3000 किलो जावा महुआ विनष्ट किया। वहीं 210 लीटर महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला गैस सिलेंडर, तसला , टेक्ची, सहित अन्य उपकरण जब्त किया गया।

थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि चार गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में एस आई परमजीत कुमार मंडल, कुशों कुमार, वर्षा कुमारी, सोनाली , ध्रुव कुमार, ए एस आई बबन एवं थाना के चौकीदार द्वारा छापेमारी किया गया। जैसे ही गांव में पुलिस पहुंची वहां के लोग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घर के आसपास एवं खेत में शराब के लिए सर्च किया।

कारोबारी के यहां शराब बनाने के लिए भारी मात्रा में भूमि में डब्बो को गाड़कर महुआ फुलाया जा रहा था, जिसे पुलिस बल ने भूमि खोदकर गड्ढे से निकाला गया। चारो जगहों में जावा फूल को निकालने के क्रम विनष्ठ कर दिया गया। शराब बनाने का उपकरण व बर्तन बरामद किया गया।

इस मामले में दोसीला बन बिगहा गांव निवासी जितेंद्र भुईया की पत्नी राजमानिया देवी को हिरासत में लिया गया। जिसके बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

करवा चौथ के दिन ही 3 बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, पति ने थाने दर्ज कराई रिपोर्ट

औरंगाबाद : जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के टकरा गांव से तीन बच्चो की मां अपने प्रेमी के संग फरार हो जाने का मामला सामने आया है। अब पति ने थाने में रपट दर्ज करा न्याय की गुहार लगाया है।

महिला के पति टकरा गांव निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पत्नी शोभा देवी अपने तीन संतान को घर पर छोड़कर फरार हो गयी है। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि गया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मुसैला गांव निवासी उगन साव के पुत्र रामजी कुमार उनकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है।

पीड़ित पति ने थाने में लिखित आवेदन देकर यह उल्लेख किया कि अभी हरियाणा के जिला अम्वाला में उसके साथ रह रहा है। घर पर आकर मारने का धमकी देता है।

रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कार्तिक छठ मेला की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने देव का किया निरीक्षण

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल द्वारा कार्तिक छठ मेला की तैयारियों के मद्देनजर देव मेला क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया गया।

स्थल निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा देव मोड़ से लेकर हरिकीर्तन बिगहा तक गाड़ियों की पार्किंग हेतु जगह जगह पर स्थल का चयन कर समतलीकरण कराने का निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी चिन्हित आवासन स्थलों का निरीक्षण किया गया एवं इन आवासन स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा देव सूर्यकुंड एवं रूद्र कुंड का निरीक्षण किया गया एवं दोनों कुंड पर साफ सफाई एवं पेंटिंग करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी देव को देव प्रखंड परिसर अवस्थित सभी क्वार्टर्स को बाहर से आने वाले पदाधिकारियो को इसमें ठहरने की व्यवस्था करने हेतु साफ सफाई एवं मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

इस स्थल निरीक्षण में अपर समाहर्त्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन,नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

औरंगाबाद: हरिहरगंज पथ में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पोला गांव के समीप की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को कुटुंब रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल की पहचान औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 21 नवादी निवासी मोहम्मद मोबीन खान के 30 वर्षीय पुत्र नावेद खां उर्फ सोनू के रूप में की गई हैं। औरंगाबाद सदर अस्पताल में डॉक्टर जावेद अख्तर के द्वारा इलाज की गई। 

डॉ जावेद अख्तर ने बताया कि घायल को गंभीर चोटें आई है। दाहिना पैर घायल का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

घायल के चाचा मोहम्मद शाहिद ने बताया कि शहर के काली क्लब के समीप घायल नावेद खां होलसेलर जूता चप्पल का गोदाम है। 

प्रत्येक शनिवार नावेद खां उर्फ सोनू कलेक्शन करने के लिए अंबा , नबीनगर और हरिहरगंज जाता था। शनिवार की अपराह्न करीब 1:00 के आसपास या घर से कलेक्शन करने के लिए निकला हुआ था इसी बीच हम लोग को अपराह्न करीब 4:30 में सूचना मिली कि नावेद खां सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है।

औरंगाबाद में बड़ा हादसा : दो बसों के आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत, 2 महिला समेत 9 घायल, 5 की स्थिति गंभीर

औरंगाबाद : जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के दाउदनगर-गया रोड में आज शुक्रवार की दोपहर आमने-सामने दो यात्री बसों की टक्कर हो गई। घटनास्थल पर दो की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए। दोनों मृतक महिला हैं, जबकि घायलों में दो महिला शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार भखरुआं की तरफ से गया की ओर जा रहे बीआर02-03499 यात्री सवार बस एक हाइवा ट्रक से ओवरटेक की और सामने विपरीत दिशा से आ रही यात्री बस (मगध-बीआर 26 पीए-9263) से टकरा गई। गया की तरफ जा रहे यात्री बस पर सवार कुछ लड़कियां और महिलाएं बाहर गिर गईं और हाइवा के नीचे चलीं गईं जिस कारण कुचलने से दो की मौत घटनास्थल पर हो गई। दाउदनगर थाना क्षेत्र के सोनी गांव निवासी 45 वर्षीय उपराज देवी और गोह थाना के बहुरिया बर्मा गांव निवासी 18 वर्षीय अंजनी कुमारी की मौत हुई है।

गया की तरफ से आ रहे मगध बस के चालक बुधन बिगहा निवासी विजेंद्र महतो स्टेरिंग और सीट के बीच बुरी तरह दब गए जिसमें उनका पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। किसी तरह ग्रामीणों ने आकर स्टेरिंग काट उन्हें बचाया। इस घटना में उनके अलावा मखरा गांव के 28 वर्षीय तपेश्वर सिंह, दाउदनगर की 18 वार्षिक कल्पना कुमारी, गोह के 20 वर्षीय सूरज कुमार और करपी अरवल के 20 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं।

प्राथमिक उपचार कर अनुमंडल अस्पताल द्वारा बड़े अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हसपुरा के बख्तियारपुर गांव निवासी श्रीमंती देवी को इलाज कर छोड़ दिया गया। वह घर चली गईं। तीन घायलों का इलाज अरविंद अस्पताल में किया गया। जिसमें झौरी बिगहा के सौरभ कुमार और चोरी के सुजीत कुमार एवं आदित्य कुमार शामिल हैं। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान, बीडीओ नौशाद आलम एवं अन्य पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे। काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर मारे गए दो महिलाओं का शव क्षत विक्षत हो गया, जिसे देख कर लोग परेशान हो रहे थे।

गलती यात्री बस के चालक की

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दुर्घटना के लिए सरासर गलती उस यात्री बस के चालक की है जो दाउदनगर भखरुआं से सवारी लेकर गया की तरफ जा रहा था। चालक ने आगे चल रहे हाइवा का ओवरटेक करते समय इस बात का ख्याल नहीं रखा कि सामने से कोई वाहन आ रहा होगा। नतीजा जैसे ही इसने टाइल्स मार्बल को दुकान श्री सीताराम इंटरप्राइजेज के सामने हाईवे को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश की गया की तरफ से आ रहे यात्री बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शी घटना की चर्चा करते हुए सीधे तौर पर इस यात्री बस के चालक को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सदर अस्पताल से कर्मी की बाइक हुई चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत |SB|
औरंगाबाद सदर अस्पताल से कर्मी की बाइक हुई चोरी, थाने में दर्ज कराई शिकायत