जिला स्टेडियम में पांच दिवसीय प्रदेश बिगेस्ट टूर्नामेंट का 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ
नितेश श्रीवास्तव
भदोही ।जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में उत्तर प्रदेश चैंपियन लीग 2024 के तहत प्रदेश बिगेस्ट टूर्नामेंट का आयोजन 20 अक्टूबर से होगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान करेंगी। चैंपियन लीग टूर्नामेंट में प्रदेश से टीमे में प्रतिभाग करेंगी।
यह जानकारी पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में प्रथम विजेता को 10 लाख द्वितीय विजेता को 5 लाख एवं मैन ऑफ द सीरीज बाइक दिया जाएगा।
जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में उत्तर प्रदेश चैंपियन लीग 2024 का शुभारंभ 20 अक्टूबर से होगा।
यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दुबई से अंपायर को हायर किया गया है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले टीमों के लिए एक लाख एंट्री फीस रखा गया है। टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से टीमे प्रतिभाग करेंगे। विजेता टीम को 10 लाख एवं उपविजेता टीम को 5 लख रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया जाएगा। ऑल ओवर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में एक बाइक दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक सचिन त्रिपाठी,ओम पांडे, सूरज त्रिपाठी, मिंटू सिंह द्वारा आज जिला स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारी का जयजा लिया गया।
Oct 19 2024, 14:50